केरलः देश का पहला मामला, ट्रांसजेंडर युगल माता-पिता बने, ऑपरेशन के जरिये बच्चे का जन्म, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2023 10:17 PM2023-02-08T22:17:48+5:302023-02-08T22:18:35+5:30

ट्रांसजेंडर जोड़े के एक सदस्य जिया पावल ने बताया, ‘‘सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुबह साढ़े नौ बजे ऑपरेशन के जरिये बच्चे का जन्म हुआ।’’

Kerala 'dad' gets pregnant Meet Ziya paval and Zahad Country first case transgender couple become parents child born through operation see video | केरलः देश का पहला मामला, ट्रांसजेंडर युगल माता-पिता बने, ऑपरेशन के जरिये बच्चे का जन्म, देखें वीडियो

पावल ने कहा कि जहाद (जच्चा) और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Highlightsदेश में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति के गर्भधारण का संभवत: यह पहला मामला है। पावल ने कहा कि जहाद (जच्चा) और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

कोझिकोडः केरल के एक ट्रांसजेंडर युगल ने बुधवार को माता-पिता बनने की घोषणा की। जोड़े ने हाल में गर्भावस्था की जानकारी साझा की थी, जो देश में इस तरह का पहला मामला माना जा रहा है। ट्रांसजेंडर जोड़े के एक सदस्य जिया पावल ने बताया, ‘‘सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सुबह साढ़े नौ बजे ऑपरेशन के जरिये बच्चे का जन्म हुआ।’’

पावल ने कहा कि जहाद (जच्चा) और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि, जोड़े ने बच्चे की लैंगिक पहचान की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया और कहा कि अभी वह इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते। पावल ने पार्टनर जहाद के आठ महीने की गर्भवती होने के संबंध में इंस्टाग्राम पर हाल ही में घोषणा की थी। यह युगल बीते तीन साल से साथ रह रहा है।

पेशे से नर्तकी जिया पावल ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की थी। पावल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘मेरा मां बनने और उसका पिता बनने का सपना अब पूरा होने हो गया। हमें यह पता चला है कि भारत में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति के गर्भधारण का यह पहला मामला है।’’ यह युगल बीते तीन साल से साथ रह रहा है और अपना लिंग बदलने के लिए हॉरमोन थेरेपी करा रहा था।

हालांकि, जहाद पुरुष बनने वाले थे, लेकिन बच्चे की चाह में उन्होंने इस प्रक्रिया को रोक दिया। पावल ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘ट्रांसजेंडर समुदाय समाज में निरंतर डर के साए में जीता है। हम सभी चिंतित थे कि समाज क्या सोचेगा। ऐसे कई ट्रांसजेंडर लोग हैं जो माता-पिता बनना चाहते हैं। ऐसे कई ट्रांसजेंडर लोग हैं जिनका गर्भधारण संभव है, लेकिन वे आगे नहीं आ पाते हैं।’’

यह युगल बीते दो दिन से विभिन्न मीडिया घरानों को साक्षात्कार देने में व्यस्त है। उन्होंने लिंग बदलने की प्रक्रिया की दिशा में अपनी यात्रा और गर्भधारण करने के लिए हार्मोन उपचार को रोकने के बारे में बताया। जहाद ने कहा कि उन्होंने कभी गर्भवती होने के बारे में सोचा भी नहीं था। जहाद ने कहा, ‘‘मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था। अगर मैंने ऐसा किया होता, तो मैं इस स्तन हटाने की सर्जरी के लिए नहीं जाता।’’

इस जोड़े ने शुरू में बच्चा गोद लेने की योजना बनाई लेकिन इसमें मुश्किल आई। उन्होंने कहा, ‘‘कानूनी प्रक्रिया हमारे लिए कठिन थी। साथ ही, हमें चिंता थी कि हमने जिस बच्चे को पाला और अगर वह हमें छोड़ दे तो हम बिखर जाएंगे। हम समाज के बारे में चिंतित थे कि लोग क्या सोचेंगे।’’

दोनों ने कहा कि सार्वजनिक रूप से इसके बारे में पोस्ट करने के बाद उन्हें समाज से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि कई नकारात्मक टिप्पणियां भी आई हैं, लेकिन हम केवल सकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’ कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दंपति का पूरा सहयोग किया है और आश्वस्त किया है कि अस्पताल में रहने के दौरान बच्चे को ‘दुग्ध बैंक’ से मां का दूध उपलब्ध कराया जाएगा।

Web Title: Kerala 'dad' gets pregnant Meet Ziya paval and Zahad Country first case transgender couple become parents child born through operation see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे