कर्नाटक: मुख्यमंत्री के भाई ने बाढ़ पीड़ितों के सामने फेंके बिस्किट, वीडियो देख लोगों ने लगाई लताड़

By स्वाति सिंह | Updated: August 20, 2018 20:22 IST2018-08-20T20:22:19+5:302018-08-20T20:22:19+5:30

रेवन्ना कर्नाटक में रामनाथपुरा स्थित बाढ़ राहत शिविर में खाने के पैकेट बांटते नहीं बल्कि फेंकने नजर आए हैं। 

Karnataka CM HD Kumarswamy brother's throws food packets to flood victims, Video goes viral | कर्नाटक: मुख्यमंत्री के भाई ने बाढ़ पीड़ितों के सामने फेंके बिस्किट, वीडियो देख लोगों ने लगाई लताड़

कर्नाटक: मुख्यमंत्री के भाई ने बाढ़ पीड़ितों के सामने फेंके बिस्किट, वीडियो देख लोगों ने लगाई लताड़

बेंगलुरु, 20 अगस्त: कर्नाटक मुख्यमंत्री के भाई और मंत्री एचडी रेवन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, रेवन्ना कर्नाटक में रामनाथपुरा स्थित बाढ़ राहत शिविर में खाने के पैकेट बांटते नहीं बल्कि फेंकने नजर आए हैं। 

कर्नाटक में पीडब्ल्यूडी मंत्री एचडी रेवन्ना सोमवार को राज्य के बाढ़ पीड़ितों से मिलने राहत कैंप में पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने पीड़ितों को खाने की चीजे भी बांटी। सामग्री बांटने के दौरान मंत्री ने खाना लोगों के हाथ में देने के बजाए फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद से यह विडियो वायरल हो गया। इस वीडियो के सामने आने बाद से लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है। वहीं दूसरी तरह विपक्ष ने भी हमला करना शुरू कर दिया है। 




बता दें कि इससे पहले शनिवार को एचडी रेवन्ना ने बाढ़ आने के बाद हसन और कोडागु जिलों में सबसे पहले राहत भेजी थी। उन्होंने यहां लोगों के लिए दूध के टैंकर और खाने के समान का ट्रक भेजा था। इसके बाद उनकी काफी तारीफ भी हुई थी।

गौरतलब है कि कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों के कई इलाकों में जैसे दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलुरु, कोडागु, हसन और उत्तर कन्नड़ में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा कई इलाकों में भूस्खलन से भी तबाही की खबर है।

Web Title: Karnataka CM HD Kumarswamy brother's throws food packets to flood victims, Video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे