Kannauj News: ग्राहक के चेहरे पर थूक लगा कर मसाज करने वाले नाई अरेस्ट, सैलून को बुलडोजर से गिराया, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 8, 2024 06:55 PM2024-08-08T18:55:30+5:302024-08-08T18:56:54+5:30

Kannauj News: पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने कहा, "हमें एक वीडियो के बारे में सूचना मिली थी जिसमें यूसुफ नामक एक नाई को एक ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाते हुए देखा गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हमने बुधवार रात यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया।"

Kannauj News Massage barber arrested after spitting on customer's face salon demolished with bulldozer watch video | Kannauj News: ग्राहक के चेहरे पर थूक लगा कर मसाज करने वाले नाई अरेस्ट, सैलून को बुलडोजर से गिराया, देखें वीडियो

file photo

Highlightsशिकायत पर कार्रवाई करते हुए हमने बुधवार रात यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया।प्रशासन ने उसकी अस्थायी दुकान (सैलून) को बुलडोजर से गिरा दिया।वीडियो हाल में पोस्ट किया गया था।

Kannauj News: कन्नौज जिले के तालग्राम इलाके में एक ग्राहक के चेहरे पर कथित रूप से थूक लगा कर मसाज करने वाले नाई का वीडियो सामने आने के एक दिन बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय प्रशासन ने उसकी अस्थायी दुकान (सैलून) को बुलडोजर से गिरा दिया। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने कहा, "हमें एक वीडियो के बारे में सूचना मिली थी जिसमें यूसुफ नामक एक नाई को एक ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाते हुए देखा गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हमने बुधवार रात यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया।"

पुलिस के अनुसार उक्त घटना एक पखवाड़े पहले हुई थी, लेकिन वीडियो हाल में पोस्ट किया गया था। बुधवार को वीडियो वायरल होने लगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी कपूर कुमार ने कहा, "वीडियो में आरोपी नाई ग्राहक के चेहरे पर क्रीम लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा करते समय वह रुकता है, अपनी हथेलियों में थूकता है और ग्राहक के चेहरे पर लगाता है।"

स्थानीय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचकर अस्थायी सैलून को बुलडोजर से गिरा दिया। सीओ ने कहा, "सैलून टिन की चादर से बना था और यह अतिक्रमण था। इसे आज बुलडोजर से हटा दिया गया।" उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Kannauj News Massage barber arrested after spitting on customer's face salon demolished with bulldozer watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे