'क्या सांता क्लॉज रियल है?', 1.1 मिलियन बच्चों ने गूगल से पूछा ये सवाल तो मिला ये जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: December 13, 2019 01:08 PM2019-12-13T13:08:17+5:302019-12-13T13:08:17+5:30

एग्जाम पेपर प्लस (Exam Paper Plus) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि  11 लाख बच्चे इंटरनेट सर्च में यही सीख रहे हैं कि सैंट निक एक काल्पनिक कैरेक्टर है। असल जिंदगी में सांता क्लॉज नहीं होता है। 

is Santa Real? 1.1million children ask Google Santa isn't real, here is detailed | 'क्या सांता क्लॉज रियल है?', 1.1 मिलियन बच्चों ने गूगल से पूछा ये सवाल तो मिला ये जवाब

'क्या सांता क्लॉज रियल है?', 1.1 मिलियन बच्चों ने गूगल से पूछा ये सवाल तो मिला ये जवाब

Highlights गूगल पर सर्च के दौरान सबसे पहला जो आर्टिकल आ रहा है, जिसमें लिखा गया है कि एक वयस्क के तौर पर हम जानते हैं कि सांता क्लॉज असली में नहीं है।  गूगल में 'क्या सांता रियल है' सर्च करने पर क्वाट्र्ज की तरफ से भी एक आर्टिकल आता है

'क्या सांता क्लॉज रियल है?', यह एक ऐसा सवाल है जो गूगल से 1.1 मिलियन बच्चों ने पूछा है। आजकल के बच्चे अपने माता-पिता से सवाल पूछने के बजाए गूगल पर सर्च करके पूछना बेहतर समझते हैं। गूगल ने इन बच्चों के मन में आए सवालों का जवाब देकर उनका भ्रम भी दूर किया है। एग्जाम पेपर प्लस (Exam Paper Plus) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि 1.1 मिलियन बच्चे इंटरनेट सर्च में यही सीख रहे हैं कि सैंट निक एक काल्पनिक कैरेक्टर है। असल जिंदगी में सांता क्लॉज नहीं होता है। 

डेलीमेल की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि गूगल पर सर्च के दौरान सबसे पहला जो आर्टिकल आ रहा है, जिसमें लिखा गया है कि एक वयस्क के तौर पर हम जानते हैं कि सांता क्लॉज असली में नहीं है। 

उसके अलावा गूगल में 'क्या सांता रियल है' सर्च करने पर क्वाट्र्ज की तरफ से भी एक आर्टिकल आता है, जो माता-पिता (पैरेंट्स) को यह सलाह देता है कि अगर आपके बच्चे ऐसा सवाल पूछे तो उन्हे कैसे जवाब देना चाहिए।

गूगल सर्च रिजल्ट के विशेषज्ञों  स्टीफन केनराइट, जो कि ,टेक्निकल सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन डायरेक्टर हैं, उन्होंने कहा, गूगल ने क्वाट्र्ज के इस लेख को नंबर एक पर परिणाम के रूप में डोमेन के अधिकार और सामग्री की विश्वसनीयता के आधार पर रैंकिंग करा रहा है। उन्होंने कहा, गूगल के एल्गोरिदम उस उत्तर को चुनते हैं जो खोजे गए प्रश्न का सबसे अच्छा और सटीक 
उत्तर देता है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फैक्टफुली जवाब देता हो।' 

सर्च डाटा के मुताबिक हर साल तकरीबन 186,900 लोगों ने 'सांता की उम्र कितनी है' (How old is Santa) सर्च किया है। इसके अलावा 'नार्थ पोल कहां है' 182,300 इतने लोगों ने सर्च किया। 

Web Title: is Santa Real? 1.1million children ask Google Santa isn't real, here is detailed

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे