कश्मीर: IPS ने बहस के दौरान सरेआम मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल हो फेसबुक पर दी ये सफाई

By भाषा | Published: July 19, 2018 07:17 PM2018-07-19T19:17:37+5:302018-07-19T19:17:37+5:30

आईपीएस बसंद रथ ने फेसबुक पोस्ट लिखकर अपनी सफाई पेश की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति के दोस्तों ने ऐसी स्थिति पैदा की जिससे कहासुनी हुई।

IPS officer Basant Rath allegedly slapped a person, video spread on social media | कश्मीर: IPS ने बहस के दौरान सरेआम मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल हो फेसबुक पर दी ये सफाई

कश्मीर: IPS ने बहस के दौरान सरेआम मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल हो फेसबुक पर दी ये सफाई

श्रीनगर , 19 जुलाई (भाषा) सोशल मीडिया पर फैले एक वीडियो में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) बसंत रथ एक व्यक्ति को बार बार थप्पड़ मारते और उसे इडिएट कहते हुए कथित रुप से नजर आ रहे हैं। 

अपना पक्ष रखते हुए आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट किया कि 40 सेंकेंड का यह वीडियो इस व्यक्ति से 25 मिनट की लंबी बातचीत का हिस्सा है जिससे कहासुनी हुई। 

वीडियो में रथ एक अज्ञात व्यक्ति को इडिएट कह रहे हैं और उसे बार बार थप्पड़ मार रहे हैं। वह उसे चुप्प रहने का आदेश देते हुए कम से कम चार बार थप्पड़ मारते हैं। 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति के दोस्तों ने ऐसी स्थिति पैदा की जिससे कहासुनी हुई।



रथ ने ट्वीट किया , ‘‘ दोस्तों , मेरा ऐसा कुछ करने का प्रश्न ही नहीं उठता जिससे मैं , जिस प्रकार का स्नेह मुझे जम्मू कश्मीर में मिला है , उसे गंवा बैठूं। यह कैरियर की नही बल्कि जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। ’’ 

उन्होंने कहा , ‘‘ इस व्यक्ति ने खुद को दिल्ली का एक मेडिकल छात्र बताया और कहा कि वह श्रीनगर में अपनी छुट्टी बिताने आया है।उसने मुझसे ढेरों सवाल पूछे जो राजनीतिक स्वभाव के थे। मैंने उस पर दोस्त की भांति विश्वास किया। मेरे जवाब ईमानदार और राजनीतिक रुप से गलत थे। ’’ 

उन्होंने कहा , ‘‘ दस मिनट के बाद मुझे अहसास हुआ कि उसके कुछ दोस्त हमारी बातचीत रिकार्ड कर रहे हैं। जब मैंने उनसे यह बंद करने और वीडियो हटाने को कहा तो उन्होंने बखेड़ा खड़ा कर दिया। इससे यह कहासुनी हुई। ’’ 

उन्होंने कहा कि उस दिन उस व्यक्ति के साथ इतने देर तक बातचीत करने के अपने फैसले पर उन्हें अफसोस है। 

वैसे पुलिस में इस घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

Web Title: IPS officer Basant Rath allegedly slapped a person, video spread on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे