इस समय सोशल मीडिया पर भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से जुड़ी कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इन्हें सही समझकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जो लोग इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं वे इन्हें पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारत की ओर से पाकिस्तान में किए गए हमले की तस्वीरें समझ रहे हैं। लेकिन इन शेयर की गई तस्वीरों का हवाई हमले से कोई संबंध नहीं है।
यह तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि ये जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर का कंट्रोल रूप और तीन ट्रेनिंग कैंप है। लेकिन यह तस्वीर राजस्थान के रोखरण में हुई भारतीय वायु सेना के बड़े अभ्यास 'वायु शक्ति 2019' या एयर पॉवर के दौरान ली गई थी।