VIDEO: यशोदा बनीं हेमा मालिनी, डांस वीडियो वायरल, बेटी अहाना बनीं कान्हा...
By संदीप दाहिमा | Published: August 27, 2024 12:32 PM2024-08-27T12:32:30+5:302024-08-27T12:44:00+5:30
Hema Malini Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जन्माष्टमी पर एक्ट्रेस ने अपने शानदार डांस से लोगों का दिल जीत लिया। वीडियो में आप देखेंगे की हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल कान्हा बनीं नजर आ रही हैं।
Hema Malini Yasoda Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जन्माष्टमी पर एक्ट्रेस ने अपने शानदार डांस से लोगों का दिल जीत लिया। वीडियो में आप देखेंगे की हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल कान्हा बनीं नजर आ रही हैं, जन्माष्टमी पर हेमा मालिनी ने अपनी नृत्य कला का अनूठा नजारा पेश किया जिसने भी देखा वो दंग रह गया आपको बता दें हेमा मालिनी की उम्र 75 साल है मगर उनका डांस देख उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है।
हेमा मालिनी ने अपने नृत्य के दौरान भगवान कृष्ण की सुंदरता का वर्णन किया, मां और बेटी की ऐसी जोड़ी देख दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। जन्माष्टमी के पर्व पर एक्ट्रेस और सांसद ने फैंस को बधाई दी, एक्ट्रेस हेमा मालिनी के फैंस लाखों में हैं और उनके क्लासिकल डांस परफॉर्म को फैंस बेहद पसंद करते हैं।
मथुरा: जन्माष्टमी पर 'यशोदा' बनीं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी#BJP । #HemaMalini । #Janmashtmi2024pic.twitter.com/9AqC9k6Smz
— NDTV India (@ndtvindia) August 26, 2024
मैया यशोदा बनीं हेमा मालिनी #Yashoda#krishnajanmashtami#HemaMalini#Optimindia#OptimNewspic.twitter.com/7uIHdV5P8a
— Optim India (@optimindia_) August 26, 2024