पाकिस्तान की बॉलिंग को लेकर हर्ष गोयनका ने किया मजेदार ट्वीट, लोग बोले- आप तो बड़े एंटरटेनर निकले
By दीप्ती कुमारी | Published: October 30, 2021 10:06 PM2021-10-30T22:06:52+5:302021-10-30T22:09:12+5:30
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें हर्ष गोयनका ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर टिप्पणी की है । उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
मुंबई : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को पाकिस्तान ने एक शानदार मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया । पाकिस्तान के आसिफ अली इस मैच के हीरो बने । 19वें ओवर में उनके लगाए 4 छक्कों की मदद से पाकिस्तान ने एक ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली । इस बीच उद्योगपति हर्ष गोयनका का पाकिस्तान की बॉलिंग को लेकर किया गया एक ट्वीट चर्चा में है । गोयनका की पोस्ट देखकर एक यूजर ने तो यह तक कह दिया, ‘आप तो मीमर निकले सरजी ।’
आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका आए दिन अपने ट्विटर अकाउंट पर मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं । अब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को लेकर एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो गया है । उद्योगपति गोयनका ने ट्वीट किया है, ‘Pakistan की बेहतरीन bowling के लिए ‘Tali ban’ती है ।’ उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।
#AfgvsPak Pakistan की बेहतरीन bowling के लिए ‘Tali ban’ती है.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 29, 2021
एक यूजर ने मजाकिया लहजे में बिजनेसमैन गोयनका को सलाह देते हुए कमेंट किया है, ‘मत लिखो सरजी…आप पर चार्जेज लग जाएंगे ।’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सर आप तो नेशनल एंटरटेनर हैं ।’ एक अन्य यूजर ने बिजसनेसमैन गोयनका से सवाल करते हुए कमेंट किया है, ‘सर ये क्रिएटिव पोस्ट आप खुद बनाते हैं या फिर वॉट्सऐप से फॉर्वर्ड कर देते हैं ।’
I rang up my friend Mark and asked him, why the new name META?
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 29, 2021
He replied “It means ‘MANIPULATING EVERYONE THROUGH ADVERTISING.’
Then I asked Swami Harshanand. He said ‘It means MERA APP TERA DATA.’ pic.twitter.com/q9QhLIlM9X
इससे पहले बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने फेसबुक के नाम बदलने पर चुटकी ली थी. उन्होंने मेटा नाम का अर्थ ‘मेरा ऐप तेरा डेटा’ कहकर तंज कसा था । बता दें कि फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा कर दिया है, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है । लोग अभी भी इस पर मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं ।