1 साल में पोता या पोती पैदा करो या 5 करोड़ दो, हरिद्वार में मां-बाप ने बेटे-बहू पर किया केस, बुजुर्ग दंपति ने कहा- अपना सारा पैसा...

By अनिल शर्मा | Published: May 12, 2022 08:45 AM2022-05-12T08:45:46+5:302022-05-12T08:58:27+5:30

बेटे-बहू के खिलाफ कोर्ट पहुंचे माता-पिता ने कहा है कि उन्हें या तो एक साल में पोते-पोती चाहिए या फिर पांच करोड़ रुपया बतौर मुआवजे चाहिए।

Haridwar parents filed a case against son and daughter-in-law demands 5 cr compensation or grand child | 1 साल में पोता या पोती पैदा करो या 5 करोड़ दो, हरिद्वार में मां-बाप ने बेटे-बहू पर किया केस, बुजुर्ग दंपति ने कहा- अपना सारा पैसा...

1 साल में पोता या पोती पैदा करो या 5 करोड़ दो, हरिद्वार में मां-बाप ने बेटे-बहू पर किया केस, बुजुर्ग दंपति ने कहा- अपना सारा पैसा...

Highlightsकेस करने वाले पिता ने कहा कि बेटे की अमेरिका में ट्रेनिंग दिलवाई जिसमें सारे पैसे खर्च हो गएमां-बाप ने याचिका में अपने बेटे और बहू दोनों से 2.5 करोड़ रुपये की मांग की है

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार से एक अजब मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे-बहू के खिलाफ 5 करोड़ हर्जाने या एक साल में पोता-पोती को लेकर केस दर्ज कराया है। दंपति ने कहा कि बेटे की परवरिश और उसकी पढ़ाई में उसकी सारी जमा-पूंजी खर्च हो गई। उसे अमेरिका में ट्रेनिंग दिलवाई जिसमें काफी पैसे खर्च हुए।

बेटे-बहू के खिलाफ कोर्ट पहुंचे माता-पिता ने कहा है कि उन्हें या तो एक साल में पोते-पोती चाहिए या फिर पांच करोड़ रुपया बतौर मुआवजे चाहिए। पिता एसआर प्रसाद ने कहा कि पोते होने की उम्मीद में 2016 में उनकी शादी हुई थी। हमें जेंडर की परवाह नहीं थी, बस एक पोता चाहिए था।

बकौल पिता- मैंने अपने बेटे को अपना सारा पैसा दे दिया, उसे अमेरिका में ट्रेनिंग दिलवाई। मेरे पास अब पैसे नहीं हैं। हमने घर बनाने के लिए बैंक से कर्ज लिया है। हम आर्थिक और व्यक्तिगत रूप से परेशान हैं। हमने अपनी याचिका में अपने बेटे और बहू दोनों से 2.5 करोड़ रुपये की मांग की है।

वहीं एसआर प्रसाद के एडवोकेट एके श्रीवास्तव ने कहा कि यह घटना समाज की सच्चाई को बयां करती है। हम अपने बच्चों में निवेश करते हैं, उन्हें अच्छी फर्मों में काम करने के योग्य बनाते हैं। बच्चे अपने माता-पिता को बुनियादी वित्तीय देखभाल देते हैं। माता-पिता ने मांग की है कि या तो एक साल के भीतर पोता-पोती या पांच करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।

Web Title: Haridwar parents filed a case against son and daughter-in-law demands 5 cr compensation or grand child

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे