Video: एक पैर से कूद-कूद कर प्रियांशू कुमारी 2 KM की दूरी तय कर जाती है हर रोज ऐसे स्कूल, नंदलाल ने दिया पैरों से बीए की परीक्षा, जानें क्या है इनके सपने

By आजाद खान | Published: June 30, 2022 11:47 AM2022-06-30T11:47:05+5:302022-06-30T11:52:23+5:30

सिवान की रहने वाली प्रियांशू कुमारी डॉक्टर बनना चाहती है। उसने अपने पैरों को ठीक करवाने के लिए सरकार से मदद की अपील की है।

handicapped bihar students munger dist nandlal give ba exam with leg priyanshu kumar goes school on 1 leg siwan dist video | Video: एक पैर से कूद-कूद कर प्रियांशू कुमारी 2 KM की दूरी तय कर जाती है हर रोज ऐसे स्कूल, नंदलाल ने दिया पैरों से बीए की परीक्षा, जानें क्या है इनके सपने

Video: एक पैर से कूद-कूद कर प्रियांशू कुमारी 2 KM की दूरी तय कर जाती है हर रोज ऐसे स्कूल, नंदलाल ने दिया पैरों से बीए की परीक्षा, जानें क्या है इनके सपने

Highlightsसिवान और मुंगेर के एक दिव्यांग छात्र और छात्रा का वीडिया जारी हुआ है। प्रियांशू कुमारी जो सिवान की रहने वाली है, उनका एक पैर नहीं है। वहीं नंदलाल हाथ नहीं होने के कारण अपने पैरों से पढ़ाई लिखाई करते है।

पटना: बिहार के सिवान में रहने वाली एक दिव्यांग छात्रा का वीडियो जारी हुआ है जिसका एक पैर नहीं है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दिव्यांग छात्रा प्रियांशू कुमारी को एक पैर पर चलते हुए देखा जा रहा है। वह अपने घर से स्कूल तक एक पैर पर कूदते हुए हर रोज स्कूल जाती है। प्रियांशू ने सरकार से मदद की अपील की है। इसी तरीके से मुंगेर जिला में एक दिव्यांग छात्र नंदलाल का भी वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक पैर से बीए की परीक्षा दे रहा है। नंदलाल का सपना है कि वह आगे पढ़े और वह आईएएस बने। 

क्या है प्रियांशू कुमारी की कहानी

दिव्यांग छात्रा प्रियांशू कुमारी बिहार के सिवान की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि उनके परिवार के पास पैसे नहीं है इसलिए वे उनका एक पैर नहीं लगवा पा रहे है। पैर नहीं होने के कारण उसे हर रोज के काम में बहुत दिक्कत हो रही है। यही नहीं इसके कारण उसे स्कूल जाने में भी बहुत परेशानी होती है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रियांशू कुमारी हर रोज दो किलोमीटर तक ऐसे ही एक पैर पर कूदते हुए स्कूल जाती है। प्रियांशू कुमारी का कहना है कि वह सरकार से मदद की उम्मीद करती है। 

इस पर बोलते हुए ने प्रियांशू कुमारी ने कहा, "मेरा सपना डॉक्टर बनना है। सरकार से मेरी अपील है कि हमारी मदद करे और मेरा ऑपरेशन करवा दें ताकि मैं आगे पढ़-लिख सकूं।"

 नंदलाल बड़े होकर बनना चाहते है आईएएस

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक और वीडियो जारी किया है जिसमें बिहार के मुंगेर के एक दिव्यांग छात्र नंदलाल को दिखाया गया है। नंदलाल के हाथ नहीं है और वे पढ़ाई लिखाई अपने पैरों से करते है। नंदलाल ने अपने पैरों के माध्यम से अपने बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा दी है। अपनी पढ़ाई को लेकर नंदलाल का कहना है, "बीए की पढ़ाई के बाद मैं बीएड की पढ़ाई करूंगा और मेरा सपना है कि मैं आईएएस की भी तैयारी करूं।"

वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे नंदलाल सभी छात्रों के बीच अपनी बीए की परीक्षा दे रहा है। एक तरफ जहां अन्य छात्र बेन्च पर अपनी परीक्षा दे रहे थे, वहीं नंदलाल बैठने वाले चेयर पर पेपर रख कर अपना इग्जाम दे रहा है। यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। 

Web Title: handicapped bihar students munger dist nandlal give ba exam with leg priyanshu kumar goes school on 1 leg siwan dist video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे