शाहीन बाग में बुर्के में वीडियो शूट करती दिखीं गुंजा कपूर, PM मोदी करते हैं ट्विटर पर फॉलो, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2020 03:06 PM2020-02-05T15:06:41+5:302020-02-05T15:06:41+5:30

यूट्यूब पर गुंजा कपूर Right Narrative के नाम से अकाउंट चलाती हैं।

Gunja Kapoor is seen shooting a video in a burqa in Shaheen Bagh, PM Modi follows on Twitter, know the whole matter | शाहीन बाग में बुर्के में वीडियो शूट करती दिखीं गुंजा कपूर, PM मोदी करते हैं ट्विटर पर फॉलो, जानें पूरा मामला

गुंजा कपूर सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय हैं.

Highlightsगुंजा कपूर को ट्विटर पर 21 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. गुंजा कपूर को राजनीतिक विश्लेषक बताया जा रहा है.

संसद में नागरकिता संशोधन बिल (CAA) पास होने के बाद से ही दिल्ली का शाहीन बाग सुर्खियों में हैं। नागरिकता संंशोधन बिल और एनआरसी के मुद्दे पर शाहीन बाग में जबरदस्त आंदोलन चल रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी लगातार एक-दूसरे पर शाहीन बाग का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा रही है। 

कुछ दिनों पहले शाहीन बाग दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों द्वारा गोली चलाने की घटना सामने आई तो आज ये जगह अलग वजह से सुर्खियों में है। बुधवार (5 फरवरी) को यूट्यूब और ट्विटर पर खासी सक्रिय गुंजा कपूर (@gunjakapoor) कथित तौर पर बुर्के में वीडियो में शूट करते हुए नजर आईं। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गुंजा कपूर को पुलिस के हवाले कर दिया।

गुंजा कपूर को ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फॉलो करते हैं। उनके ट्विटर पर 21 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। यूट्यूब पर गुंजा कपूर Right Narrative के नाम से अकाउंट चलाती हैं।

Web Title: Gunja Kapoor is seen shooting a video in a burqa in Shaheen Bagh, PM Modi follows on Twitter, know the whole matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे