Gujarat: दो घंटे कार की छत पर खड़े रहकर दंपति ने बचाई जान, उफनती नदी में फंसी कार, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2024 09:59 PM2024-09-08T21:59:10+5:302024-09-08T22:09:58+5:30

Gujarat: नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ने के कारण वह बहकर लगभग 1.5 किलोमीटर दूर चली गई।

Gujarat Couple spends 2 hours roof car swept river rescued save their lives see watch | Gujarat: दो घंटे कार की छत पर खड़े रहकर दंपति ने बचाई जान, उफनती नदी में फंसी कार, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsकार पानी में लगभग डूब गई थी और उसकी केवल छत ही दिखाई दे रही थी। दंपति कार से बाहर निकलकर किसी तरह छत पर चढ़ गया।कई लोगों ने पानी में लगभग डूबी कार का वीडियो भी बनाया।

साबरकांठाः गुजरात के साबरकांठा जिले में एक कार उफनती नदी में फंस गई और उसमें सवार दंपति ने दो घंटे अपनी कार की छत पर किसी तरह खड़े रहकर अपनी जान बचाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इदर कस्बे में करोल नदी के तेज बहाव के कारण सुरेश मिस्त्री और उनकी पत्नी के बचाव अभियान में शुरुआत में बाधा उत्पन्न हुई लेकिन जल स्तर कम होने के बाद स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों ने उन्हें बचा लिया। अग्निशमन अधिकारी कमल पटेल ने बताया कि कार करोल नदी पर बने पुल से गुजर रही थी और तभी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ने के कारण वह बहकर लगभग 1.5 किलोमीटर दूर चली गई। पटेल ने बताया कि कार पानी में लगभग डूब गई थी और उसकी केवल छत ही दिखाई दे रही थी।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच, दंपति कार से बाहर निकलकर किसी तरह छत पर चढ़ गया। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी करीब दो घंटे तक छत पर खड़े रहे और अंतत: उन्हें बचा लिया गया। बचाव कार्य देखने के लिए नदी के तट पर भीड़ जमा हो गई और कई लोगों ने पानी में लगभग डूबी कार का वीडियो भी बनाया।

उन्होंने बताया कि इस बीच, नाव सहित बचाव दल को मदद के लिए बुलाया गया और वह जब तक वहां पहुंचा तब तक दंपति को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। बाद में सुरेश मिस्त्री ने बताया कि उनके आगे एक और वाहन पुल से सुरक्षित निकल गया था तो उन्हें लगा कि पुल को पार करने में कोई खतरा नहीं है, इसलिए उन्होंने पानी में डूबे पुल से निकलने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम नदी पार कर रहे थे, तभी जलस्तर और बढ़ गया तथा बहाव इतना तेज हो गया कि हमारी कार पुल से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर तक बह गई।’’ उन्होंने बताया कि उन्होंने मदद के लिए दमकल विभाग और पुलिस को बुलाया।

Web Title: Gujarat Couple spends 2 hours roof car swept river rescued save their lives see watch

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे