Gujarat: दो घंटे कार की छत पर खड़े रहकर दंपति ने बचाई जान, उफनती नदी में फंसी कार, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2024 09:59 PM2024-09-08T21:59:10+5:302024-09-08T22:09:58+5:30
Gujarat: नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ने के कारण वह बहकर लगभग 1.5 किलोमीटर दूर चली गई।
साबरकांठाः गुजरात के साबरकांठा जिले में एक कार उफनती नदी में फंस गई और उसमें सवार दंपति ने दो घंटे अपनी कार की छत पर किसी तरह खड़े रहकर अपनी जान बचाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इदर कस्बे में करोल नदी के तेज बहाव के कारण सुरेश मिस्त्री और उनकी पत्नी के बचाव अभियान में शुरुआत में बाधा उत्पन्न हुई लेकिन जल स्तर कम होने के बाद स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों ने उन्हें बचा लिया। अग्निशमन अधिकारी कमल पटेल ने बताया कि कार करोल नदी पर बने पुल से गुजर रही थी और तभी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ने के कारण वह बहकर लगभग 1.5 किलोमीटर दूर चली गई। पटेल ने बताया कि कार पानी में लगभग डूब गई थी और उसकी केवल छत ही दिखाई दे रही थी।
A man and his wife perilously spent nearly two hours atop their nearly submerged car in a river after it was swept away while crossing an overflowing causeway in #Gujarat’s #Sabarkantha district on Sunday. Watch the rescue video here: https://t.co/sByPHb4oHq
— National Herald (@NH_India) September 8, 2024
अधिकारी ने बताया कि इस बीच, दंपति कार से बाहर निकलकर किसी तरह छत पर चढ़ गया। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी करीब दो घंटे तक छत पर खड़े रहे और अंतत: उन्हें बचा लिया गया। बचाव कार्य देखने के लिए नदी के तट पर भीड़ जमा हो गई और कई लोगों ने पानी में लगभग डूबी कार का वीडियो भी बनाया।
Gujarat Floods: నదిలో మునిగిన కారు.. టాప్పైన జంట.. చివరకు ఏం జరిగిందంటే!#NationalNews#GujaratFloods#TeluguNewshttps://t.co/Lq3NYZ7wDM
— Eenadu (@eenadulivenews) September 8, 2024
उन्होंने बताया कि इस बीच, नाव सहित बचाव दल को मदद के लिए बुलाया गया और वह जब तक वहां पहुंचा तब तक दंपति को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। बाद में सुरेश मिस्त्री ने बताया कि उनके आगे एक और वाहन पुल से सुरक्षित निकल गया था तो उन्हें लगा कि पुल को पार करने में कोई खतरा नहीं है, इसलिए उन्होंने पानी में डूबे पुल से निकलने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम नदी पार कर रहे थे, तभी जलस्तर और बढ़ गया तथा बहाव इतना तेज हो गया कि हमारी कार पुल से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर तक बह गई।’’ उन्होंने बताया कि उन्होंने मदद के लिए दमकल विभाग और पुलिस को बुलाया।
Sabarkantha: Couple Stranded On Top Of Car in Flood Water in Gujarat, Rescued After 2 Hours (Watch Video) https://t.co/kCuP8H45q6#Sabarkantha#Gujarat#ViralVideo#Flood@gaurav1307kumar
— LatestLY (@latestly) September 8, 2024