बैंक में कोरोना वायरस को 'मारने' के लिए कैशीयर कर रहा है स्टीम आयरन का इस्तेमाल! आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

By प्रिया कुमारी | Published: April 5, 2020 12:11 PM2020-04-05T12:11:04+5:302020-04-05T12:11:04+5:30

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है। लेकिन एक अफवाह ये भी है की कोरोना ज्यादा गर्मी में दम तोड़ देता है। एक ऐसा ही उदाहरण गुजरात के बैंकऑफ बड़ौदा में देखने को मिला। जहां कैशीयर स्टीम आयरन का इस्तेमाल कर रहा है।

Gujarat banker uses steam iron fight with coronavirus Anand Mahindra share video | बैंक में कोरोना वायरस को 'मारने' के लिए कैशीयर कर रहा है स्टीम आयरन का इस्तेमाल! आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

कोरोना वायरस को मारने के लिए कैशियर कर रहा है स्टीम आयरन का इस्तेमाल (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsगुजरात में कैशीयर ग्राहकों द्वारा दिए चेक या रुपयों को स्टीम आयरन से गर्म कर रहा है।ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है। साथ ही हाथ की साफ-सफाई पर भी ध्यान देने की बात कही जा रही है। इस बीच गुजरात के बैंक ऑफ बड़ौदा में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। यहां बैंक में एक कैशीयर, स्टीम आयरन का इस्तेमाल कर रहा है। सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर किया है। ये कैशीयर ग्राहकों द्वारा दिए चेक या रूपयों को स्टीम आयरन से गर्म कर रहा है ताकि कोरोना वायरस अगर आए भी तो मर जाए। 

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रिया को देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कमेंट किया कि ये मनी लॉन्ड्रिंग तो नहीं। इस कोरोना संकट के बीच ऐसी-ऐसी चीजें वायरल हो रही है जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो के कैप्शन पर लिखा है कि कोरोना वायरस कितना असरदार होगा ये तो पता नहीं लेकिन इस क्रियेटिवीटी के लिए क्रेडिट तो बनता है। वीडियो पर हजार से ज्यादा लाइक कमेंट आ चुके हैं। 

वहीं बात करें भारत में कोरोना की स्थिति की तो देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, मौतों का आकड़ा भी 100 पर पहुंचने वाला है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि 267 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, सरकार ने भरोसा दिलाया है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि देश में इस वायरस के फैलने की दर कई अन्य देशों की तुलना में कम है और 30 प्रतिशत मामले सिर्फ 'एक ही जगह' के हैं।

Web Title: Gujarat banker uses steam iron fight with coronavirus Anand Mahindra share video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे