नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर शादियों के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं । शादियों के दौरान होने वाली मस्ती शादी को और यादगार बना देती है । भारतीय शादियों में परिवार, दोस्त और रिश्तेदार सभी शामिल होते हैं, जिससे इस समारोह का अलग ही आनंद आता है ।
ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है । इसमें एक दूल्हा अचानक मजेदार अंदाज में तंबाकू खाने लगता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान है और हंस भी रहे हैं । लोग इस वीडियो पर खूब लाइक्स और कमेंट भी कर रहे हैं ।
शादियों में से कई बार होता है कि दूल्हा-दुल्हन कुछ मजेदार हरकत करके माहौल खुशनुमा कर देते हैं । सोशल मीडिया पर भी यूजर्स को इस तरह का वीडियो काफी पसंद आता है । अब इस वीडियो में दूल्हे ने जो किया शायद किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी । जैसा कि आप देख सकते हैं कि दुल्हन स्टेज पर बैठा हुआ है । फिर वह इधर-उधर देखता है और अचानक से खैनी बनाने लगती है और झट से खैनी खाकर अपना हाथ साफ करने लगता है ।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है । इतना ही नहीं लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं । इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को tube.indian नाम के अकाउंट से शेयर किया गया । इसके कैप्शन में लिखा गया , "लव फॉर खैनी इज 100 प्रतिशत" । अभी वीडियो को सोशल मीडिया पर 18 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है ।