Gonda: अस्पताल परिसर में भरा पानी, मरीज को नहीं मिली व्हीलचेयर; गोद में उठाकर पत्नी को ले गया शख्स
By अंजली चौहान | Published: September 29, 2024 10:27 AM2024-09-29T10:27:14+5:302024-09-29T10:27:23+5:30
Gonda Viral Video:उत्तर प्रदेश के गोंडा का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी 50 वर्षीय पत्नी को बाढ़ वाली सड़क से अस्पताल ले जा रहा है।
Gonda Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से चरमराई हुई है इसका पता हाल में वायरल हो रहे इस वीडियो से लगाया जा सकता है। सालों-साल विकास का दावा करने वाली सरकारें आती-जाती रहती है लेकिन आम जनता की परेशानी जस की तस वैसी ही है। हालिया वीडियो ऐसी ही कहानी बयां करता है जिसमें अस्पताल से एक शख्स मरीज को बिना किसी सुविधा के गोद में उठाकर ले जा रहा है।
वीडियो में दिखाया गया है कि व्यक्ति की ग्रे पैंट घुटनों तक मुड़ी हुई है, वह अपनी 50 वर्षीय पत्नी को अपनी बाहों में लेकर और भूरे रंग के सैंडल में उत्तर प्रदेश के एक अस्पताल में बाढ़ग्रस्त सड़क पर मार्च करता हुआ आगे बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि घटना बीते शनिवार की है। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि यह घटना तब हुई, जब व्यक्ति अपनी पत्नी के लिए डायलिसिस उपचार की मांग कर रहा था। अस्पताल के अधिकारियों ने इस दावे से इनकार किया कि उसे व्हीलचेयर या स्ट्रेचर देने से मना कर दिया गया, उन्होंने कहा कि उसने कभी इसके लिए अनुरोध नहीं किया।
उप्र के गोंडा हॉस्पिटल में बीमार माँ के लिए स्ट्रेचर न मिला तो बेटे को उन्हें गोद में ‘जलमग्न अस्पताल’ के अंदर ले जाना पड़ा बेहद शर्मनक और दुखद..#गोंडा@dmgonda2pic.twitter.com/qSywBLkYAi
— Rekha Meena (@Iamrekhameena) September 28, 2024
हालांकि, मामले की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदित्य वर्मा ने जवाबदेही का आश्वासन देते हुए जांच शुरू कर दी है। गोंडा मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदित्य वर्मा ने कहा, "जब हमने उससे बात की, तो पता चला कि वह डायलिसिस उपचार के लिए सप्ताह में तीन बार अस्पताल आता है। उसने कभी व्हीलचेयर या स्ट्रेचर नहीं मांगा। हमने जांच के आदेश दे दिए हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"
बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 4.1 मिमी बारिश हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के 24 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। इन जिलों में शामिल हैं - लखीमपुर खीरी, गोंडा, सीतापुर, फरुखाबाद, बहराइच, बाराबंकी, बदायूं, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज और जीबी नगर।