बैंक से परेशान होकर कारोबारी ने निर्मला सीतारमण को सुनाया अपना दुख, वित्त मंत्री ने ट्वीट कर जवाब दिया-सॉरी...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2020 07:52 PM2020-02-14T19:52:05+5:302020-02-14T19:52:05+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक ट्वीट वायरल हो गया है.

finance minister nirmala sitharaman replies to a tweet of msme businessman | बैंक से परेशान होकर कारोबारी ने निर्मला सीतारमण को सुनाया अपना दुख, वित्त मंत्री ने ट्वीट कर जवाब दिया-सॉरी...

निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो)

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को बजट पेश किया था. नए टैक्स स्लैब को लेकर वह काफी चर्चा में रहींनिर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणट्विटर पर अपने हाजिरजवाबी के लिए सुर्खियों में हैं। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक कारोबारी संजय पटेल ने अपनी समस्या बताते हुए वित्त मंत्री को टैग किया। ट्विटर पर कारोबारी संजय पटेल ने लिखा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया उनके घर के कागजात नहीं दे रहा है, जबकि वह चार महीने पहले ही लोन का भुगतान कर चुके हैं। अपने कारोबार को मुश्किल हालात से उबारने को हमने अपनी व्यक्तिगत संपत्ति तक बेच दी। हमारी मदद कीजिए। हमारी फैक्ट्री की काफी वैल्यू है।' इसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने जवाब देते हुए लिखा, 'जानकर दुख हुआ। वित्त मंत्रालय इस बारे में आपसे बात करेगा।'

सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये बजट के अलावा कदम उठाने को तैयार: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए जरूरत पड़ने पर सरकार बजट की घोषणाओं के अलावा और भी कदम उठाने को तैयार है। संपत्ति प्रबंधन, संपत्ति परामर्श, कर सलाहकार और अन्य संबंधित सेवाओं के पेशेवरों के साथ ‘बजट और उसके बाद’ विषय पर आयोजित परिचर्चा में मंत्री ने यह भी कहा कि 2020-21 का बजट ऐसा है जिसका इक्विटी, बांड और मुद्रा बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

सीतारमण ने कहा, ‘‘अगर बजट के अलावा और कुछ करने की जरूरत पड़ती है, हम उसे करने को तैयार हैं।’’ परिचर्चा के दौरान पेशेवरों ने देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिये कई सुझाव दिये। सरकार ने एक फरवरी को पेश बजट में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने को लेकर कई कदमों की घोषणा की है। यह घोषणा ऐसे समय की गयी जब देश में कई कारणों से मांग में नरमी है। देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो 11 साल का न्यूनतम स्तर है।

परिचर्चा के दौरान पेशेवरों ने खपत बढ़ाने, ग्राहकों के पॉकेट में और पैसा डालने, नकदी बढ़ाने के लिये जरूरी उपायों और पूंजी बाजार के बारे में कई सुझाव दिये। इसके अलावा प्रत्यक्ष कर से संबद्ध विवादों के समाधान को लेकर लायी गयी ‘विवाद से विश्वास’ योजना को लेकर भी कई सुझाव दिये गये। इस योजना की घोषणा 2020-21 के बजट में की गयी है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय योजना के बारे में जल्दी ही विस्तृत ब्योरा उपलब्ध कराएगा।

हालांकि योजना के क्रियान्वयन से पहले संसद की मंजूरी की जरूरत होगी। वित्त मंत्री ने परिचर्चा में शामिल पेशेवरों को आश्वस्त किया कि उनका मंत्रालय सुझावों पर गौर करेगा। इससे पहले, सीतारमण मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इसी प्रकार की परिचर्चा कर चुकी हैं। बैइक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत शामिल थे। इसके अलावा वित्त मंत्रालय के सचिव भी इसमें उपस्थित थे।

Web Title: finance minister nirmala sitharaman replies to a tweet of msme businessman

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे