ई-रिक्शा चालक से 5000 रुपये का रिश्वत ले रहा था दरोगा, एसएसपी ने किया सस्पेंड
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 14, 2020 16:25 IST2020-12-14T16:23:45+5:302020-12-14T16:25:33+5:30
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मारहरा पुलिस थाने में तैनात दरोगा रिक्शाचालक से पांच हजार रिश्वत ले रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।

मामला संज्ञान में आते ही दारोग़ा को निलंबित कर दिया गया है।
एटाः उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिले के मारहरा पुलिस थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) प्रभु दयाल का रिश्वत लेने का मामला वायरल हो रहा है।
वीडियो में दरोगा एक गरीब रिक्शाचालक से 5000 रुपये का रिश्वत ले रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने सस्पेंड कर दिया। एटा ज़िले के मारहरा पुलिस थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक (दारोग़ा) प्रभु दयाल का कथित तौर पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
वायरल वीडियो के अनुसार दारोग़ा एक ई-रिक्शा चालक से कथित तौर पर पांच हजार रुपये का रिश्वत ले रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रभुदयाल का एक युवक से रुपये लेने का वीडियो वायरल हो रहा है और आरोप है कि अंतिम रिपोर्ट लगाने के नाम पर वह रिश्वत ले रहा है। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही दारोग़ा को निलंबित कर दिया गया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद पीड़ित ई-रिक्शा चालक युवक ने बताया दारोगा लोगों से धमकी देकर धन उगाही करता है। वह लोगों को धमकाते हैं कि आप किसी का भी आदेश ले के आओ, अंतिम रिपोर्ट तो मुझे ही देनी है।
अवैध शस्त्र से फायरिंग का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में अवैध असलहों से फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है जो इस समय दिल्ली में हैं।
उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम दिल्ली भेजी गई है और उन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । एसपी ने बताया कि जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें कुछ युवक अवैध शस्त्र से फायरिंग करते नजर आ रहे थे।
इसकी जांच करने पर पता चला कि वीडियो रजपुरा थाना क्षेत्र के काऊया गांव का है। उन्होंने बताया कि यह लगभग एक माह पुराना वीडियो है जिसके संबंध में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
