बीच हाईवे पर एक हाथी की 'दबंगई'! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, एक दिन में देखा जा चुका है लाखों बार

By विनीत कुमार | Published: November 12, 2020 12:31 PM2020-11-12T12:31:19+5:302020-11-12T12:34:51+5:30

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक हाथी की 'दबंगई' नजर आती है। दरअसल हाथी एक गाड़ी में अपनी सूड़ डाल कर केले उठा ले जाता है और लोग देखते रह जाते हैं।

Elephant viral video puts trunk inside truck for food and banana twitter reacts | बीच हाईवे पर एक हाथी की 'दबंगई'! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, एक दिन में देखा जा चुका है लाखों बार

बीच हाईवे पर दिखी एक हाथी की दबंगई! (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsइंडियन फॉरेस्ट सर्विस से जुड़े प्रवीण कासवान शेयर किया हाथी का एक वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरललाखों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं, ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी इस वीडियो को लेकर आ रही हैं

बीच सड़क पर लूटपाट और दबंगई की खबरें और कहानियां तो सभी ने खूब सुनी है, लेकिन अगर ये दबंगई कोई हाथी करता नजर आए तो! सुनने में ये बात अजीब लग सकती है लेकिन सोशल मीडिया पर एक हाथी की दबंगई का वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस से जुड़े प्रवीण कासवान ने ऐसे ही एक वीडियो का क्लिप 11 नवंबर को ट्वीट किया था और अब तक इसे करीब लाख व्यूज मिल चुके हैं। 

यही नहीं इसे हजारों बार शेयर किया जा चुका है और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है।

इस वीडियो में एक हाथी बीच सड़क पर खड़ा नजर आता है। हाथी को देख जैसे ही एक ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी वहां रोकता है, हाथी उसके करीब आता है और खिड़की के रास्ते अपना सूंड़ अंदर कर केले उठा ले जाता है। इस बीच ये भी नजर आता है कि हाथी को आता देख ड्राइवर तेजी से खिड़की के शीशे बंद करने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम रहता है।

हाथ अपने सूड़ की मदद से लगातार गाड़ी के अंदर खाने की कुछ चीजें खोजता रहता है और उससे बचने के लिए ड्राइवर का साथी उसे केले थमा देता है। इसके बाद भी हाथी और चीजें पाने की कोशिश करता है लेकिन ट्रक ड्राइवर से तेजी से गाडी को आगे बढ़ा देता है।

प्रवीण कासवान ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाईवे पर दिनदहाड़े लूट!' वे एक और ट्वीट करते हुए लिखते हैं, गंभीर होकर कहूं तो यही कारण है कि जंगली क्षेत्रों में जंगली जानवरों को खाना नहीं खिलाने की हिदायत दी जाती है। ऐसा करने से वे नए-नए खानों के स्वाद के आदी हो जाते हैं और बार-बार रास्तों और इंसान के करीब आते हैं। ये लंबे समय के लिहाज से उनके लिए भी ठीक नहीं है। हालांकि, संभवत: मेरी इस बात का इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है।'

इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर कई तरह के रिएक्शन भी आ रहे हैं। कई लोगों ने इस बात पर संतोष जताया कि ट्रक ड्राइवर और गाड़ी में बैठे अन्य लोग सुरक्षित रहे। कई लोगों ने इस वीडियो को बेहद डरावने अनुभव वाला बताया। एक यूजर ने लिखा, 'भगवान की कृपा है कि ये शख्स सुरक्षित है। हाल में हरिद्वार के पास ऐसे ही एक शख्स की मौत हो गई थी। सरकार को कुछ कदम उठाने चाहिए ताकि इंसानों और जानवरों के इस टकराव को बचाया जा सके।' 

Web Title: Elephant viral video puts trunk inside truck for food and banana twitter reacts

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे