ठळक मुद्देVIDEO: महिला पर कुत्ते का जानलेवा अटैक, लोगों ने बचाई जान, देखें वायरल वीडियो
Dog Attack Woman: वायरल वीडियोगुरुग्राम की एक पॉश सोसायटी का है जिसमें एक महिला अपने पालतू कुत्ते को घुमा रही होती है। आसपास लोग आराम से टहल रहे होते हैं या फिर सैर पर निकले होते हैं, इतने में अचानक कुत्ता सामने से आ रही महिला पर अटैक कर देता है। कुत्ता बहुत बुरी तरह से महिला को अपने जबड़े से पकड़ लेता है, वहां मौजूद लोग भागकर आते हैं और कुत्ते से महिला को छुड़ाने की कोशिश करते हैं मगर कुत्ता नहीं मानता और महिला को घायल कर देता है। तभी कुछ लोग कुत्ते को मारना शुरू करते हैं तब कुत्ता महिला पर को छोड़ता है।