इंदिरा गांधी की जयंती पर यूजर ने शेयर किया अटल बिहारी वाजपेयी का वीडियो, कहा- देख लीजिए, वाजपेयी ने 'दुर्गा' कहा था या नहीं?
By पल्लवी कुमारी | Updated: November 19, 2019 14:03 IST2019-11-19T14:03:11+5:302019-11-19T14:03:11+5:30
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का आज जन्मदिन है। इंदिरा गांधी ने लगातार तीन बार और कुल चार बार देश की बागडोर संभाली और वह देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।

इंदिरा गांधी की जयंती पर यूजर ने शेयर किया अटल बिहारी वाजपेयी का वीडियो, कहा- देख लीजिए, वाजपेयी ने 'दुर्गा' कहा था या नहीं?
स्वतंत्र भारत के इतिहास में चंद लोग ऐसे हुए हैं, जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ी, उन्हीं में से एक थीं इंदिरा गांधी। आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती है। इंदिरा गांधी ने लगातार तीन बार और कुल चार बार देश की बागडोर संभाली और वह देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। इंदिरा गांधी की जयंती पर ट्विटर पर हैशटैग #IndiraGandhi ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ कई लोग पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का वह वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने सफाई दी थी कि उन्होंने कभी इंदिरा गांधी को 'दुर्गा' कहकर संबोधित नहीं किया।
इस वीडियो को शेयर कर लोग लिख रहे हैं कि जिन-जिन लोगों को यह दुविधा है अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी इंदिरा गांधी को 'दुर्गा' कहा था वह यह वीडियो जरूर देख लें। इस वीडियो में टीवी पत्रकार रजत शर्मा को दिए इंटरव्यू में अटल बिहारी वाजपेयी कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्होंने कभी भी इंदिरा गांधी को 'दुर्गा' नहीं कहा।
Did Former PM Atal Bihari Vajpayee call Mrs Indira Gandhi 'Durga'?
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) November 19, 2019
The much-hyped propaganda, which holds no truth. #IndiraGandhipic.twitter.com/hqaDzdyTte
अटल बिहारी वाजपेयी से जब टीवी पत्रकार रजत शर्मा पूछते हैं कि क्या आपने इंदिरा गांधी को 'दुर्गा' कहा था? तो जवाब में पूर्व पीएम ने कहा, ''नहीं मैंने नहीं कहा था। ये अखबार वालों ने छापा दिया। मैं खंडन करता रहा कि नहीं मैंने नहीं कहा है, लेकिन वह कहते रहे नहीं कहा है कहा है। फिर इसपर बड़ी खोज हुई श्रीमति पुपुल जयकर ने इंदिरा जी के बारे में एक पुस्तक लिखी थी। वह उस पुस्तक में इस बात का उल्लेख करना चाहतीं थी कि मैंने इंदिरा गांधी को दुर्गा कहा था। फिर वह मुझसे पूछने आईं थी लेकिन मैंने कहा कि नहीं मैंने नहीं कहा था। मेरे नाम से छप गया था जरूर लेकिन मैंने ऐसा नहीं कहा था।''