जानें क्या है दिल्ली में 'मॉब लिचिंग' के वायरल वीडियो की सच्चाई, युवा कांग्रेस ने भी शेयर कर किया है ये दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 31, 2019 02:57 PM2019-08-31T14:57:43+5:302019-08-31T14:57:43+5:30

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ यह भी दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में पुलिस की नाक के नीचे इस मुस्लिम लड़के की हत्या कर दी गई। कुछ लोगों ने एक धर्म विशेष के साथ अपनी नफरत जाहिर करते हुए कारी मोहम्मद ओवैस को पीट-पीटकर मार दिया।"

Delhi Youth Congress including many shares misleading video of mob lynching in delhi, here is truth fact | जानें क्या है दिल्ली में 'मॉब लिचिंग' के वायरल वीडियो की सच्चाई, युवा कांग्रेस ने भी शेयर कर किया है ये दावा

जानें क्या है दिल्ली में 'मॉब लिचिंग' के वायरल वीडियो की सच्चाई, युवा कांग्रेस ने भी शेयर कर किया है ये दावा

Highlightsसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि यूपी के मेरठ का है। वीडियो 26 अगस्त 2019 की है। जब छेड़छाड़ के आरोप में लड़के की पिटाई की गई थी।

सोशल मीडिया पर एक युवक के पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिल्ली की है। दिल्ली का मॉब लिंचिंग' बताकर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक दाढ़ी वाले शख्स को भीड़ ने घेर कर रखा हुआ है। कुछ लोग उसे पैरों से मार रहे हैं। पीड़ित लड़का अपने पीठ पर बैग टांगा हुआ है। इस वीडियो को दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस के अधिकारिक पेज ने भी शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर अधिकारिक पेज ने दावा किया है, ''सभ्य समाज के माथे पर कलंक की एक और तस्वीर आई सामने, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर हेडफोन खरीदने को लेकर एक मामूली से झगड़े में चली गई इस युवक की जान।''

वीडियो को 28 अगस्त को शेयर किया गया है। इस वीडियो को कई पेज पर शेयर किया गया है। जिसके साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में पुलिस की नाक के नीचे इस मुस्लिम लड़के की हत्या कर दी गई। कुछ लोगों ने एक धर्म विशेष के साथ अपनी नफरत जाहिर करते हुए कारी मोहम्मद ओवैस को पीट-पीटकर मार दिया।"

वायरल हो रहा है वीडियो दिल्ली नहीं बल्कि मेरठ का है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जिस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वो पूरी तरह फेक है। वीडियो दिल्ली नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। जब आप इस वीडियो को गूगल रिवर्स इमजे की सहायत से सर्च करेंगे तो आपको पता चलेगा की ये घटना 26 अगस्त 2019 की है। 

आप कई खबरों के लिंक भी  मिलेंगे, जिसमें लिखा गया है कि 26 अगस्त 2019 को मेरठ में चलती बस के भीतर लड़की के साथ कथित तौर पर हुई छेड़छाड़ को लेकर लोगों ने इस युवक को पीटा था। भीड़ में छेड़छाड़ की शिकायत करने वाली लड़की के परिजन भी शामिल थे और बाद में इस लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया गया था। 


 
जब बस स्टॉप पर रूकी थी तो लड़की शख्स के बारे में सबको बताया कि वो उसे छेड़ रहा था। तभी बस से उतारकर लोगों ने उसकी पिटाई की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 
 

Web Title: Delhi Youth Congress including many shares misleading video of mob lynching in delhi, here is truth fact

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे