दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस प्रोटेस्ट कर रही है। पार्किंग को लेकर शुरु हुआ छोटा विवाद बाद में हिंसा में बदल गया। इस घटना में फायरिंग और आगजनी की घटना भी हुई। अब हिंसा के शिकार हुये पुलिसकर्मी अलग-अलग पोस्टर्स के साथ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। एक समय का चर्चित नारा हाउ इज द जोश...हाई सर अब लो में बदल गया है।
पुलिस हेडक्वार्टर्स के बाहर अपने साथ हुई हिंसा का विरोध कर रहे पुलिसकर्मी पोस्टर लिये हुये हैं जिसमें लिखा है 'हाउ इज द जोश...लो सर', कुछ अन्य पोस्टर्स है जिनमें लिखा है सेव द सेवर।
इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने तीस हजारी अदालत परिसर में हुये झड़प मामले में रविवार को सुनवाई के दौरान अपने एक सेवानृवित्त न्यायाधीश से घटना की न्यायिक जांच कराने औऱ जांच पूरी होने तक पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करने का आदेश दिया।
तीस हजारी अदालत परिसर में हुई इस हिंसक झडप में 21 पुलिस अधिकारी और 8 वकील घायल हुये हैं। वकीलों ने पुलिस पर प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी और गोली चलाने का आरोप लगाया। इस घटना में 14 मोटरसाइकिलों औऱ पुलिस की एक जिप्सी को जला दिया गया इसके अलावा 8 अन्य जेल वाहनों में तोड़फोड़ की गई।