स्वरा भास्कर के ट्वीट पर दीपक चौरसिया बोले- कुछ लोग जेहादियों को बचाने के लिए सूरज पर थूकना नहीं छोड़ते

By अनुराग आनंद | Published: November 18, 2020 02:12 PM2020-11-18T14:12:04+5:302020-11-18T14:14:57+5:30

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर पहले एक फोटो को फोटोशॉप बताया और फिर बाद में माफी मांगते हुए बताया कि यह फोटो 2012 को आजाद मैदान की है।

Deepak Chaurasia said on Swara Bhaskar's tweet - some people do not stop spitting on the sun to save the jihadis | स्वरा भास्कर के ट्वीट पर दीपक चौरसिया बोले- कुछ लोग जेहादियों को बचाने के लिए सूरज पर थूकना नहीं छोड़ते

स्वरा भास्कर (फाइल फोटो)

Highlightsपत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर पर जोरदार हमला किया है। घटिया फोटोशॉप वाले ट्वीट के जवाब में चौरसिया ने लिखा कि कुछ लोग कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादियों को बचाने के लिए रोज सूरज पर थूकना नहीं भूलते।

नई दिल्ली: अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर आजाद मैदान में तोड़फोड़ करने वाले कुछ युवाओं की तस्वीर को घटिया फोटोशॉप बताया था। इसी ट्वीट के जवाब में पत्रकार दीपक चौरसिया ने एक ट्वीट की है। 

पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर पर जोरदार हमला किया है। अपने ट्वीट में दीपक चौरसिया ने स्वरा भास्कर का नाम लिखकर उनपर हमला किया है। घटिया फोटोशॉप वाले ट्वीट के जवाब में चौरसिया ने लिखा कि कुछ लोग कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादियों को बचाने के लिए रोज सूरज पर थूकना नहीं भूलते।

Image

स्वरा भास्कर आजाद मैदान में तोड़फोड़ करते जिन फोटो को फोटोशॉप बता रही हैं उन्हें शायद ये नहीं पता कि ये फोटो मिड डे के फोटोग्राफर अतुल काम्बले ने खींची है।

सोशल मीडिया पर यह मामला यहीं नहीं थमा है। एक अन्य पत्रकार अशोक पंडित ने स्वरा के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर लिखा है कि जाओ जाकर उन महिला कांस्टेबल से पूछो जो कि तुम्हारे रोहिंग्या दोस्तों द्वारा मॉलेस्ट की गई है।  इसके साथ ही पंडित ने कहा कि उन्होंने अमर जवान ज्योति को भी क्षति पहुंचाई है। वैसे भी देश के प्रति इतनी घृणा तो आप जैसों का पेशा है। 

इन दोनों पत्रकारों के ट्वीट पर कई यूजर की प्रतिक्रिया सामने आई है। किसी यूजर ने लिखा कि अरे वह इसके लिए तो पहले ही माफी मांग चुकी है। इसके साथ ही दीपक की पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि आजाद मैदान में वीर जवान ज्योति को लात मारने वाले के समर्थन में खड़ी हो जाती है लेकिन @MumbaiPolice @DGPMaharashtra कोई कार्यवाही नहीं करती। क्योंकि वीर जवान ज्योति को लात से मारकर तोड़ने वाले अभिव्यक्ति की आजादी का तमगा पहने कांग्रेस के समर्थन से मुंबई शहर जला रहे थे।

Web Title: Deepak Chaurasia said on Swara Bhaskar's tweet - some people do not stop spitting on the sun to save the jihadis

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे