दीये की जगह हाथ में मशाल लेकर सड़कों पर समर्थकों के साथ निकले BJP विधायक राजा सिंह, नारे लगाए, 'गो बैक, चीनी वायरस, गो बैक', देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: April 6, 2020 07:59 AM2020-04-06T07:59:16+5:302020-04-06T07:59:16+5:30

प्रधानमंत्री के ‘नौ बजे नौ मिनट’ के आह्वान का पालन करते हुए लोगों ने अपने घरों में दीये जलाए। जहां कुछ लोगों ने दीये के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की तो वहीं कुछ लोगों ने इस अवसर पर पटाखे जलाने वालों की आलोचना की।

Coronavirus lockdown: Telangana BJP MLA Raja Singh leads protest, chanting ''Chinese virus go back''With fire torches | दीये की जगह हाथ में मशाल लेकर सड़कों पर समर्थकों के साथ निकले BJP विधायक राजा सिंह, नारे लगाए, 'गो बैक, चीनी वायरस, गो बैक', देखें वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर हैंडल बीजेपी विधायक राजा सिंह

Highlightsसोशल मीडिया पर लोगों का दावा है कि बीजेपी विधायक राजा सिंह ने हाथ में मशाल लेकर रैली भी निकाली थी।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हालांकि बीजेपी विधायक राजा की अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हैदराबाद: राष्ट्रीय लॉकडाउन के बीच रविवार ( 5 अप्रैल) रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों में लाइट बंद कर कोरोना वायरस को हराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पूरे भारत के लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। लोगों ने अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर अपने मोबाइल फोन की फ्लैश, मोमबत्तियां और दीये जलाकर रोशनी की। इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हैदराबाद में विधायक राजा सिंह की आलोचना हो रही है। बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। विधायक राजा सिंह ने अपने हाथ में  मोमबत्तियां और दीयों की जगह मशाल लेकर समर्थकों के साथ सड़कों पर दिखें। इस दौरान अपने समर्थकों के साथ बीजेपी विधायक राजा सिंह ने 'गो बैक, चीनी वायरस, गो बैक' के नारे भी लगाए। 

राजा सिंह हैदराबाद में गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। राजा सिंह के साथ एक दर्जन से अधिक समर्थक थे। जबकि राजा सिंह और पांच अन्य लोग हाथों में अग्नि मशाल थामे हुए थे, जबकि अन्य मोमबत्तियाँ ले जा रहे थे। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग आलोचना कर रहे हैं और राजा सिंह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि राजा सिंह ने लॉकडाउन के नियम तोड़े हैं। 

विधायक राजा सिंह ने हाथों में मशाल लिए तस्वीर अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर भी की है।


देखें ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया

Web Title: Coronavirus lockdown: Telangana BJP MLA Raja Singh leads protest, chanting ''Chinese virus go back''With fire torches

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे