कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अनोखे अंदाज में क्रिसमस की बधाई दी है। कांग्रेस ने आज (25 दिसंबर) को बीजेपी पर तंज करते हुए ट्वीट किया, 'जुमला बेल्स, जुमला बेल्स, जुमला ऑल द वे.. ओह वॉट फन इट इज टू सी व्हॉट एन ऑनेस्ट गवर्मेंट माइट से' । कांग्रेस ने क्रिसमस का बहुत ही फेमस सॉन्ग जिंगल बेल्स- जिंगल बेल्स के आधार पर 'जुमला बेल्स, जुमला बेल्स' लिखा है। इस ट्वीट के साथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक कॉर्टून तस्वीर भी शेयर की है। जिसपर तंज भरे अंदाज में कुछ लिखा है।
किस के कॉर्टून तस्वीर के साथ क्या तंज
-पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'ऑल आई वांट फॉर क्रिसमिस इज नेहरू जी अप्रूवल' ।
-अमित शाह की तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज फॉर मोदी टू डू व्हाट आई से'।
- स्मृति ईरानी की तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज माई ओरिजनल डिग्री सर्टिफिकेट फॉर एनआरसी'।
- निर्मला सीतारमण की तस्वीर के साथ कांग्रेस पार्टी ने लिखा, 'ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज सम हेल्प ऑन द बजट प्लीज'।
बता दें कि कांग्रेस इन दिनों लगातार नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रही है।