वीडियो: ट्रेनिंग के दौरान कोलंबिया वायु सेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की हुई मौत

By आजाद खान | Published: July 2, 2023 02:07 PM2023-07-02T14:07:17+5:302023-07-02T14:35:28+5:30

इस घटना के बाद कोलंबियाई वायु सेना ने ट्वीट कर कहा है कि "@FuerzaAereaCol को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि प्रशिक्षण मिशन पर निकले दो T-27 Tucano विमान 2nd एयर कॉम्बैट कमांड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।"

Colombian Air Force plane crashes during training 2 dead video | वीडियो: ट्रेनिंग के दौरान कोलंबिया वायु सेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की हुई मौत

फोटो सोर्स: Twitter

Highlightsसोशल मीडिया पर कोलंबिया वायु सेना का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वायुसेना के दो विमानों में टक्कर होता दिख रहा है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।

बगोटा: कोलंबिया के विलाविकेंसियो में बड़ा हादसा हो गया है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान कोलंबियाई वायु सेना का एक विमान दूसरे विमान से टकरा जाता है जिस कारण यह दुर्घटना हो जाती है। जानकारी के अनुसार, इस घटना में दो विमान में टक्कर हुई है और दो लोगों की मौत भी हो गई है। 

हालांकि यह हादसा किस कारण हुआ है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर इंटरनेट यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे है। इस हादसे के बाद क्षतिग्रस्त विमान एक गांव में जाकर गिर गया था जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि हवा में उड़ रहे कुछ विमानों के बीच एक विमान में आग लगी है और वह पटखनी खा रही है। इस क्षतिग्रस्त विमान के पास कुछ और विमान भी है जो वहां उड़ रहे है। इस बीच क्लिप के अगले हिस्से में यह देखने को मिला है कि विमान काफी तेजी के साथ जमीन की ओर आता है और एक गांव में जाकर गिर जाता है। इस हादसे में दो विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार यह घटना विलाविसेंशियो एयर बेस पर हुई है। घटना के वक्त आसमान में उड़ रहे दोनों में विमान में टक्कर होती है और फिर विमान जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद स्थानीय लोग पुलिस को इसकी जानकारी देते है और फिर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग को बूझाते है। 

घटना के बाद कोलंबियाई वायु सेना ने एक ट्वीट भी किया है और कहा है कि "@FuerzaAereaCol को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि प्रशिक्षण मिशन पर निकले दो T-27 Tucano विमान 2nd एयर कॉम्बैट कमांड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।"
 

Web Title: Colombian Air Force plane crashes during training 2 dead video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे