यूपी में निसंतान किसान ने गाय के बछड़े को लिया गोद, 500 लोगों को मुंडन में बुलाया

By अनुराग आनंद | Published: December 18, 2020 09:12 AM2020-12-18T09:12:38+5:302020-12-18T09:25:40+5:30

गाय के बछड़े को बेटे स्वरूप गोद लेने के बाद दंपति ने मुंडन समारोह का आयोजन किया, जिसमें करीब 500 लोग शामिल हुए।

Childless farmer adopts cow calf in Shahjahanpur UP, 500 people are called to Mundan | यूपी में निसंतान किसान ने गाय के बछड़े को लिया गोद, 500 लोगों को मुंडन में बुलाया

गाय के बछड़े को यूपी में लिया गोद (सांकेतिक फोटो)

Highlightsललतू को हम पति-पत्नी अपना बेटा मान चुके हैं और बेटे की तरह ही अब उसे लाड़-प्यार दिया जाएगा।इस समारोह में किसान ने क्षेत्र के करीब 500 लोगों को आमंत्रित किया था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक निसंतान दंपति ने गाय के एक बछड़े को गोद लिया है। दरअसल, शादी के 15 साल बाद बच्चा नहीं होने पर किसान विजयपाल और उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी ने बछड़े को बेटा मानकर गोद लेने का फैसला किया है। 

इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, किसान विजयपाल उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है। बुधवार को दंपति ने 'ललतू बाबा' नामक बछड़े के लिए बुधवार को मुंडन समारोह आयोजित किया था। इस समारोह में किसान ने क्षेत्र के करीब 500 लोगों को आमंत्रित किया था।

Calf - Wikipedia

इस कार्यक्रम को आयोजित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए किसान ने कहा कि जब गाय को हम मां के स्वरूप में स्वीकार कर सकते हैं, तो आखिर बछड़े को भी बेटे की तरह क्यों नहीं मान सकते हैं।

इसके साथ ही किसान ने कहा कि ललतू के लिए हमारा प्यार सच्चा और बिना किसी लोभ या शर्त के है। उन्होंने कहा कि ललतू को हम पति-पत्नी अपना बेटा मान चुके हैं और बेटे की तरह ही अब उसे लाड़-प्यार दिया जाएगा।

जिस तरह से एक हिंदू परिवार में बच्चे के जन्म के कुछ समय बाद मुंडन संस्कार उत्सव को आयोजित किया जाता है, उसी तरह से दंपति ने बछड़े को गोद लेने के बाद एक 'मुंडन समारोह' की मेजबानी की। समारोह में हिस्सा लेने वाले मेहमानों ने कहा कि वे बछड़े के लिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बेहद खुश हैं।

Web Title: Childless farmer adopts cow calf in Shahjahanpur UP, 500 people are called to Mundan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे