VIDEO: चिकन शेप में होटल, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, मुर्गे वाले होटल का वीडियो हुआ वायरल
By संदीप दाहिमा | Published: November 9, 2024 11:30 PM2024-11-09T23:30:52+5:302024-11-09T23:30:52+5:30
Chicken Shaped Hotel: दुनिया कई अनोखी चीजों से भरी पड़ी है, ऐसा ही एक गजब का होटल सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है, इसमें खास बात यह है की ये होटल मुर्गे की शेप में बना हुआ है। पहली बार देखने में ये विशाल मुर्गे जैसा नजर आ था है, वहीं इसकी लंबाई और चौड़ाई ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई है।
Chicken Shaped Hotel: दुनिया कई अनोखी चीजों से भरी पड़ी है, ऐसा ही एक गजब का होटल सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है, इसमें खास बात यह है की ये होटल मुर्गे की शेप में बना हुआ है। पहली बार देखने में ये विशाल मुर्गे जैसा नजर आ था है, वहीं इसकी लंबाई और चौड़ाई ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई है। ये होटल फिलीपींस में हैं और वास्तुकला और आर्किटेक्ट का एक लाजवाब रूप है, इमारत की लंबाई लगभग 115 फीट बताई जा रही है और चौड़ाई करीब 40 फीट और इसके अंदर 15 कमरे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये पोस्ट @guinnessworldrecords ने शेयर करते हुए लिखा है, फिलीपींस के नेग्रोस ऑक्सिडेंटल में स्थित अनोखा होटल, चिकन के आकार में बनी यह बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बन गई है।