सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले लगातार फैंस कर रहे हैं CBI जांच की मांग, जानें ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ #BabyPenguin
By स्वाति सिंह | Updated: August 3, 2020 10:42 IST2020-08-03T10:41:06+5:302020-08-03T10:42:20+5:30
सुशांत राजपूत के फैंस और उनके परिजनों का कहना है कि सुशांत की हत्या की गयी थी। उनकी मौत से पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा साल्यान की भी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।

सोमवार को ट्विटर पर कहा जा रहा है कि बेबी पेंग्विन को बचाने के लिए ये सब तिकड़म किया जा रहा है।
नई दिल्ली:सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातर मामले की जांच जारी है। इसी बीच अब मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसा सुशांत के परिजन ओर फैन्स लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने मामला सीबीआई को सौंपने के लिए सीधा मना किया है।
ऐसे में सोमवार को ट्विटर पर कहा जा रहा है कि बेबी पेंग्विन को बचाने के लिए ये सब तिकड़म किया जा रहा है। आपको बता दें कि ये बेबी पेंग्विन दरअसल, राज्य के युवा नेता और राज्य में मंत्री पद पर काबिज है। ट्विटर पर यूजर्स महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को कह रहे हैं।
गौरतलब है कि सुशांत राजपूत के फैंस और उनके परिजनों का कहना है कि सुशांत की हत्या की गयी थी। उनकी मौत से पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा साल्यान की भी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।
Uddhav thackrey to Mumbai police about #BabyPenguin. pic.twitter.com/hWEgGO45Wi
— Rahul Singh (@heres_the_rahul) August 3, 2020
This man is not allowed in IPS mess and forcefully quarantined, because Mumbai has Pappu Raj right now, only nepo mafia can treat people like this, shame on @CMOMaharashtra#BabyPenguin#SushantMysteryDeepenshttps://t.co/xLmO6XgUY9
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 3, 2020
#SushantSinghRajputDeathCase
— Akash Shrivastava (@akashshrivastab) August 3, 2020
When IPS Vinay Tiwari forcely quarantined by Maharastra govt
Le Bihar IPS to #BabyPenguinpic.twitter.com/Gqd6xi6sFs
Earlier it was Jiah Khan.
— Justice For SSR (@PHOTONDOUBLSLIT) August 3, 2020
Yesterday it was Sri Devi
Then Disha
Today it's Sushant.
Tomorrow it will be someone else.
Uproot Bollywood Mafia. It's the ENDGAME. #ShameOnMumbaiPolice#ShameOnMahaGovt#BabyPenguin#ThankyouBiharPolice
#IPSVinayTiwari#SushantMysteryDeepenspic.twitter.com/4tC6BIdpUH
Keep supporting SSR♥ #IPSVinayTiwari Has Been quarantined deliberately, who went for Enquiry of SSR Murder case Why ?
— PHilosophic βҽąʂէ💫 (@Mohitnomics) August 3, 2020
Simple ans :Mumbai ploice don't want to investigate neither they want anyone else do
Police police Is busy in saving #BabyPenguin#SushantMysteryDeepenspic.twitter.com/V6XQvOLiCm
इसलिए यूजर्स के घेरे में आदित्य ठाकरे
दिशा साल्यान के बारे में पहले कहा गया कि उन्होंने आत्महत्या की है लेकिन बाद में जब लोगों को पता चला कि पार्टी में उनकी मौत हुई है तो उनकी मौत को एक्सीडेंटल करार दिया गया। और यह कहा गया कि गलती से उनका पैर फिसल गया और 14वीं मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गयी।
ऐसे में लोगो को शक हो रहा है कि कहीं पार्टी में दिशा के साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ था, कहीं गलत काम करके उनकी ह्त्या तो नहीं की गयी थी, कहीं दिशा ने इस वारदात के बीच में सुशांत को फोन करके साजिश के बारे में बता तो नहीं दिया था। कहीं सुशांत राजपूत दिशा को न्याय तो नहीं दिलाना चाहते थे जिसकी वजह से साजिशकर्ताओं ने उनकी भी ह्त्या कर दी।
सोशल मीडिया पर ये कयास लगा रहे हैं यूजर्स
वहीं, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है जिसमे इस साजिश में महाराष्ट्र के एक बड़े नेता के बेटे का जिक्र है, यह कहा जा रहा है कि वो नेता भी पार्टी में मौजूद था और दिशा को मारने की साजिश में वह नेता भी शामिल है, यह भी कहा जा रहा है कि दिशा का एक बदनाम एक्टर से रिलेशन चल रहा था और दोनों में अनबन हो गयी थी इसलिए पार्टी में उसे बुलाकर ख़त्म कर दिया गया। यह भी कहा जा रहा है कि रिया को भी इस साजिश के बारे में पता चल गया था, वह चाहती थी कि सुशांत इस चक्कर में ना पड़ें, इसीलिए उन्होंने सुशांत का घर छोड़ दिया।