संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में शामिल हुई बुजुर्ग महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का खासा ध्यान खींच रहा है।
वीडियो में महिला विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का कारण, अपनी उम्र और प्रदर्शन को लेकर अपनी इच्छा शक्ति का इजहार करती दिखाई देती है।
रहीबा आर परबीन नाम के ट्विटर हैंडल से महिला का वीडियो साझा किया गया था। करीब 45 सेकेंड के वीडियो बुजुर्ग महिला अपनी बात कहती हुई दिखती है।
वीडियो देख हैरानी हो सकती है कि इस उम्र और कड़ाके की ठंड में आखिर कैसे कोई बुजुर्ग इस तरह के प्रदर्शन में शामिल हो सकता है। महिला अपना नाम लैल-उल-निसा और उम्र 85 वर्ष बताती हैं।
वीडियो में महिला बड़े ही जोश-ओ-खरोश में प्रदर्शन को लेकर अपने विचार रखती हुई दिखाई देती हैं। बुजुर्ग प्रदर्शनकारी सीएए को लेकर कहती हैं कि वह ज्यादती और जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगी और जब तक जान और ताकत है, विरोध करती रहेंगी।
वह वीडियो में कहती दिखाई देती हैं, ''हमने ऐसा कभी नहीं देखा, हम 58 से यहां रह रहे हैं, हम सब मिलकर रह रहे थे, हां.. 58 से हम यहां हैं..।''
महिला पत्रकार उनसे सवाल करती सुनाई देती है, ''आप प्रोटेस्ट में खुद कैसे निकली हैं?''
जवाब में बुजुर्ग प्रदर्शनकारी कहती दिखाई देती हैं, ''क्यों.. निकलेंगे.. देखेंगे.. ऐसा कभी देखा नहीं था हमने जो आज हो रहा है.. ज्यादती-जुल्म.. तो हम ये ज्यादती-जुल्म नहीं बर्दाश्त कर सकते..।''
महिला पत्रकार फिर से सवाल करती है, ''कब तक निकलेंगी प्रोटेस्ट में?''
इसके जवाब में लैल-उल-निसा कहती हैं, ''जब तक जान है, जब तक ताकत है, प्रोटेस्ट में निकलेंगे।''
यहां देखें वीडियो-
यह वीडियो पिछले दिनों दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय और उसके पास हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान का बताया जा रहा है।