'जब तक जान है, प्रोटेस्ट में निकलेंगे', चेहरे पर झुर्रियां, दिल में तूफान लिए 85 वर्षीय महिला ने CAA के विरोध में कही यह बात, देखें Viral Video

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 25, 2019 12:11 IST2019-12-25T12:01:15+5:302019-12-25T12:11:19+5:30

बुजुर्ग प्रदर्शनकारी सीएए को लेकर कहती हैं कि वह ज्यादती और जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगी और जब तक जान और ताकत है, विरोध करती रहेंगी।

CAA: 85-year-old woman says As long as there is life.. Will protest, Watch VIRAL VIDEO | 'जब तक जान है, प्रोटेस्ट में निकलेंगे', चेहरे पर झुर्रियां, दिल में तूफान लिए 85 वर्षीय महिला ने CAA के विरोध में कही यह बात, देखें Viral Video

CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली 85 वर्ष की लैल-उल-निसा का वीडियो वायरल हो रहा है। (Screengrab Source: Twitter/@RahibaParveen)

HighlightsCAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कहा कि जब तक जान है, प्रोटेस्ट करेंगे।विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में शामिल हुई बुजुर्ग महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का खासा ध्यान खींच रहा है। 

वीडियो में महिला विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का कारण, अपनी उम्र और प्रदर्शन को लेकर अपनी इच्छा शक्ति का इजहार करती दिखाई देती है। 

रहीबा आर परबीन नाम के ट्विटर हैंडल से महिला का वीडियो साझा किया गया था। करीब 45 सेकेंड के वीडियो बुजुर्ग महिला अपनी बात कहती हुई दिखती है।

वीडियो देख हैरानी हो सकती है कि इस उम्र और कड़ाके की ठंड में आखिर कैसे कोई बुजुर्ग इस तरह के प्रदर्शन में शामिल हो सकता है। महिला अपना नाम लैल-उल-निसा और उम्र 85 वर्ष बताती हैं। 

वीडियो में महिला बड़े ही जोश-ओ-खरोश में प्रदर्शन को लेकर अपने विचार रखती हुई दिखाई देती हैं। बुजुर्ग प्रदर्शनकारी सीएए को लेकर कहती हैं कि वह ज्यादती और जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगी और जब तक जान और ताकत है, विरोध करती रहेंगी।

वह वीडियो में कहती दिखाई देती हैं, ''हमने ऐसा कभी नहीं देखा, हम 58 से यहां रह रहे हैं, हम सब मिलकर रह रहे थे, हां.. 58 से हम यहां हैं..।''

महिला पत्रकार उनसे सवाल करती सुनाई देती है, ''आप प्रोटेस्ट में खुद कैसे निकली हैं?''

जवाब में बुजुर्ग प्रदर्शनकारी कहती दिखाई देती हैं, ''क्यों.. निकलेंगे.. देखेंगे.. ऐसा कभी देखा नहीं था हमने जो आज हो रहा है.. ज्यादती-जुल्म.. तो हम ये ज्यादती-जुल्म नहीं बर्दाश्त कर सकते..।'' 

महिला पत्रकार फिर से सवाल करती है, ''कब तक निकलेंगी प्रोटेस्ट में?''

इसके जवाब में लैल-उल-निसा कहती हैं, ''जब तक जान है, जब तक ताकत है, प्रोटेस्ट में निकलेंगे।''

यहां देखें वीडियो- 


यह वीडियो पिछले दिनों दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय और उसके पास हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान का बताया जा रहा है। 

Web Title: CAA: 85-year-old woman says As long as there is life.. Will protest, Watch VIRAL VIDEO

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे