VIDEO: शादी में दुल्हन ने बैलगाड़ी से मारी एंट्री, देखते रह गए बाराती, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: December 6, 2024 07:31 PM2024-12-06T19:31:51+5:302024-12-06T19:33:58+5:30
Bride Entered the Wedding on a Bullock Cart Video: मध्य प्रदेश के खरगोन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो एक शादी का है जिसमें दुल्हन ने शादी में बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप में एंट्री की है।
Dulhan Viral Video: मध्य प्रदेश के खरगोन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो एक शादी का है जिसमें दुल्हन ने शादी में बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप में एंट्री की है। दुल्हन की ऐसे एंट्री शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी, वहीं बाराती भी दुल्हन की एंट्री देखकर हैरान रह गए। दुल्हन जागृति पटेल की बैलगाड़ी से मंडप में एंट्री का वीडियो हर जगह चर्चा में हैं, सोशल मीडिया पर यूजर्स इसको खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर और लाइक भी कर रहे हैं।
बीएड पास दुल्हन ने बैलगाड़ी से मारी एंट्री, देखते रह गए बाराती
— Arvind Sharma (@sarviind) December 6, 2024
मध्यप्रदेश के खरगोन में बीएड पास दुल्हन ने बैलगाड़ी पर बैठकर एंट्री मारी. देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़.#viralvideo#marriage
pic.twitter.com/KYxMZcOEXn