8 दिनों से बीजेपी की वेबसाइट ठप, हैकर ने उड़ाया डिजिटल इंडिया का मजाक
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 12, 2019 13:16 IST2019-03-12T13:11:22+5:302019-03-12T13:16:34+5:30
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वेबसाइट http://www.bjp.org/ किसी प्रकार के 'अतिक्रमण(ट्रांसग्रेसन)' या 'हैकिंग' के बाद 8 दिनों से ठप पड़ हुई है।

बीजेपी वेबसाइट के ठप पड़ने के बाद सोशल मीडिया पर पार्टी और सरकार का मजाक उड़ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वेबसाइट http://www.bjp.org/ किसी प्रकार के 'अतिक्रमण(ट्रांसग्रेसन)' या 'हैकिंग' के बाद 8 दिनों से ठप पड़ हुई है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक हफ्ते पहले कहा था कि पोर्टल आज या कल में शुरू हो जाएगा लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है।
बीजेपी वेबसाइट के ठप पड़ने के बाद सोशल मीडिया पर पार्टी और सरकार का मजाक उड़ रहा है। जाने माने हैकर एलियट एंडरसन ने ट्विवटर पर बीजेपी पार्टी पर तंज कसा है।
.@BJP4India: Bla-bla-bla #DigitalIndia!
— Elliot Alderson (@fs0c131y) March 12, 2019
Hackers: Hold my beer pic.twitter.com/oTFvn0IUnC
क्या कहना है विशेषज्ञों का
एथिकल साइबर हैकरों के मुताबिक, एक पोर्टल जो चार-पांच दिनों से डाउन है, वह इसी अवस्था में तभी रह सकता है जब पूरी कोडिंग की जा रही हो और सामग्रियों का भी निर्माण किया जा रहा हो।
जानकारों का कहना है, "ऐसा लग रहा है कि भाजपा पूरी वेबसाइट का फिर से निर्माण करवा रही है, न केवल डेटा आधार पर, बल्कि लगता है पूरा बैकअप ही समाप्त हो गया है। पहले स्थान पर अगर केवल रोजाना के बैकअप को भी किया जाएगा, तो भी उनकी वेबसाइट को फिर से शुरू होने में लंबा समय लगेगा। सामान्यत: हैकिंग या किसी तरह के अतिक्रमण की स्थिति में, सुरक्षा ऑडिट करने में दो-तीन घंटे लगते हैं और पोर्टल एक दिन में सामान्य हो जाता है। यह एक गंभीर हैकिंग प्रतीत होती है। इसमें स्टेटिक और डायनेमिक सामग्री समेत सबकुछ साफ हो गया लगता है।
आज की तारीख में भाजपा की वेबसाइट पर संदेश लिखा है, "हम जल्द ही वापस लौटेंगे! असुविधा के लिए खेद है, लेकिन हम इस समय कुछ रखरखाव संबंधी कार्य कर रहे हैं। हम जल्द ही ऑनलाइन होंगे।"