नई दिल्ली: बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय अपने एक ट्वीट को लेकर ट्विटर पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। अपने ट्वीट में अमित मालवीय ने कोरोना वायरस को लेकर एक चौंकाने वाले खुलासे के बारे में लिखा था। अपने ट्वीट में अमित मालवीय ने इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि अगर भारत में लॉकडाउन नहीं किया गया होता हो देश में 15 अप्रैल तक 8 लाख 20 हजार लोग कोरोना से संक्रमित होते। अमित मालवीय ने अपने ट्वीट के साथ एक टीवी चैनले के ब्रेकिंग न्यूज का वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें ICMR के दावों के बारे में बताया जा रहा है।
लॉकडाउन नहीं होता तो 8 लाख कोरोना मरीज भारत में होते, ये दावा गलत है
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन नहीं होता तो 8 लाख कोरोना मरीज भारत में होते, ये दावा गलत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ मंत्रालय ने इस बात से साफ इंकार कर दिया है कि ICMR ने इस तरह की कोई भी रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया हो कि अगर भारत में लॉकडाउन नहीं होता तो 8 लाख कोरोना मरीज होते।
ट्विटर पर अमित मालवीय के खिलाफ एक्शन की मांग
अमित मालवीय के इस दावे के बाद ट्विटर पर वह ट्रोल हो लगे हैं। ट्विटर पर कई वैरिफाइड यूजर अमित मालवीय के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर यूजर का कहना है कि कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी के वक्त इस तरह के फेक न्यूज फैलाने के आरोप में अमित मालवीय पर कार्रवाई होनी चहिए।
देखें लोगों की प्रतिक्रिया