Bilaspur Viral Video: शिक्षा का मंदिर बना बार! दोस्त के बर्थडे पर छात्राओं ने की बीयर पार्टी, क्लासरूम का वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
By अंजली चौहान | Published: September 10, 2024 03:36 PM2024-09-10T15:36:31+5:302024-09-10T15:37:22+5:30
Bilaspur Viral Video: बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) टीआर साहू ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लड़कियों को बीयर और शीतल पेय पीते देखा जा सकता है।
Bilaspur Viral Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सरकारी स्कूल से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल की छात्राएं बीयर पीती हुई दिखाई दे रही है। हैरानी की बात है यह सब स्कूल के क्लासरूम में हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। वीडियो फुटेज सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जांच के आदेश दे दिए।
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कथित वीडियो मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है और इसे 29 जुलाई को शूट किया गया था।
बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) टीआर साहू ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में छात्राएं बीयर और सॉफ्ट ड्रिंक पीती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि कथित घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है और टीम ने सोमवार को संबंधित छात्राओं और शिक्षकों के बयान दर्ज किए। साहू ने बताया कि छात्राओं ने जांच टीम को बताया कि उन्होंने वीडियो बनाते समय मजे के लिए बीयर की बोतलें लहराई थीं, लेकिन उन्होंने बीयर नहीं पी थी।
बिलासपुर जिले के ग्राम भटचौरा के शासकीय स्कूल में बीयर पार्टी का ये फोटो खूब वायरल हो रहा है. क्लास रूम में छात्राएं बीयर पी रही हैं.
— 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐤𝐚𝐬𝐡 𝐒𝐮𝐫𝐲𝐚𝐤𝐚𝐧𝐭 (@SPsuryakant) September 10, 2024
ये तस्वीर कई सवाल खड़े कर रहा है कि कहा से कौन लाया बीयर? बीयर पार्टी के वक्त शिक्षक कहा थे?#Chhattisgarh#Bilaspurpic.twitter.com/6TmMyOBeLA
अधिकारी ने बताया, "स्कूलों में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रिंसिपल और संस्था प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, इसमें शामिल छात्राओं के माता-पिता को नोटिस भेजा जाएगा।"
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 29 जुलाई को कुछ लड़कियों ने अपनी सहपाठी का जन्मदिन क्लासरूम में मनाया और पार्टी के दौरान कथित तौर पर उन्होंने बीयर पी। बाद में एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं।