Viral Video: अरे! ये चोर तो निकला भगवान का भक्त..., बिहार में मंदिर में चोरी करने से पहले शख्स ने की प्रार्थना

By अंजली चौहान | Published: September 13, 2024 02:51 PM2024-09-13T14:51:38+5:302024-09-13T14:52:55+5:30

Viral Video: बिहार में एक अनोखा चोर देखने को मिला है

Bihar Thief Steals Snake Idol From Shiv Temple Folds Hands Before Stealing Viral Video | Viral Video: अरे! ये चोर तो निकला भगवान का भक्त..., बिहार में मंदिर में चोरी करने से पहले शख्स ने की प्रार्थना

Viral Video: अरे! ये चोर तो निकला भगवान का भक्त..., बिहार में मंदिर में चोरी करने से पहले शख्स ने की प्रार्थना

Viral Video: चोरी करना एक संगीन अपराध है और इसके लिए कानूनी सजा भी तय है। मगर फिर भी अपराधी ऐसी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आते हैं। ताजा मामला बिहार से सामने आया है जहां एक चोर ने भगवान के मंदिर तक को नहीं छोड़ा। वर्तमान समय में भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं है जिसपर चोरों की गंदी नजर रहती है। बिहार के एक इलाके में ऐसा ही चोर देखा गया जिसका सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो मेंचोर मंदिर के भीतर दाखिल होता है और भगवान शिव के नाग की प्रतिमा को चुरा कर नौ दो ग्यारह हो जाता है। 

दिलचस्प बात यह है कि बिहार के छपरा में जिस चोर ने चोरी की तो उससे पहले उसने भगवान शिव के सामने हाथ जोड़े। और प्रार्थना करने के बाद ही चोर ने चोरी को अंजाम दिया। 

कथित तौर पर यह घटना 12 सितंबर को छपरा के बटेश्वर नाथ मंदिर में हुई थी। अपराधी को बाकी 'नियमित' चोरों से अलग करने वाली बात यह थी कि उसने हाथ जोड़कर यह काम किया। जी हाँ, मंदिर से मूर्ति चुराने से पहले उस व्यक्ति ने मूल रूप से प्रार्थना की थी। यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगवान बाजार पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है। 

जैसे ही क्लिप वायरल हुई, लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। अधिकांश लोगों ने उस व्यक्ति की हरकतों की निंदा की, जबकि बाकी लोगों ने अनुमान लगाया कि चोर मंदिर से चोरी करने के लिए ‘काफी हताश’ रहा होगा।  

Web Title: Bihar Thief Steals Snake Idol From Shiv Temple Folds Hands Before Stealing Viral Video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे