बिहार चुनाव 2020: NDA हुआ आगे तो रवीश कुमार के दिल की कौन सी बात जुबान पर आ गई! ट्विटर पर हुए ट्रेंड

By विनीत कुमार | Published: November 10, 2020 02:24 PM2020-11-10T14:24:28+5:302020-11-10T14:40:45+5:30

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में एनडीए बहुमत के पार नजर आ रहा है। हालांकि, पहले महागठबंधन आगे था। चुनावी नतीजों के दिन रवीश कुमार भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

Bihar Election Result 2020 Ravish Kumar trending on twitter after NDA crossed halfway mark in trends | बिहार चुनाव 2020: NDA हुआ आगे तो रवीश कुमार के दिल की कौन सी बात जुबान पर आ गई! ट्विटर पर हुए ट्रेंड

बिहार चुनाव 2020: चुनावी नतीजों के साथ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे रवीश कुमार

Highlightsबिहार चुनाव के नतीजों के दिन पत्रकार रवीश कुमार भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगेकई यूजर्स रवीश कुमार की तस्वीरों को शेयर कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद एनडीए ने बाउंसबैक किया है और अब बहुमत पार हो गई है। वहीं, महागठबंधन ने भी 100 से ज्यादा सीटों पर बढ़त कायम रखी है। ऐसे में सरकार किसकी बनेगी, इसे लेकर अभी पेंच फंसा हुई है।

बिहार चुनाव के बाद आए कई एग्जिट पोल में महागठबंधन के सत्ता में आने की उम्मीद जताई गई थी। बहरहाल, 10 नवंबर को जैसे-जैसे चुनावी नतीजों के रुझान आने शुरू हुए महागठबंधन ने बहुमत की ओर कदम बढ़ाया, पत्रकार रवीश कुमार भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। रवीश कुमार के चुनावी रिजल्ट के दिन के कवरेज के कई क्लिप और तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हुईं और इसे लेकर लोग अपने-अपने हिसाब से व्याख्या करने लगे। 

रवीश कुमार के भाई भी इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं और इसे लेकर भी कई लोगों ने तरह-तरह की बातें कही। रवीश कुमार के भाई ब्रजेश कुमार पांडे गोविंदगज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है। एनडीए के रुझानों में बहुमत पार पहुंचने को लेकर 'नरेंद्र मोदी फैन' नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया...ये रवीश कुमार की ताजा तस्वीर है।

वहीं, प्रवीण चौहान नाम के भी यूजर ने दो अलग-अलग तस्वीरें ट्वीट की। इसमें एक तस्वीर में रवीश मुस्कुराते हुए नजर आए। बताया गया कि ये तस्वीर सुबह 9 बजे से पहले की है। जबकि दूसरी तस्वीर 10 बजे के बाद की है। हालांकि, देखने के बाद पत चल जाता है ये तस्वीर दो अलग-अलग दिनों की है और इसे केवल रवीश को ट्रोल करने के लिए लगाया गया।

एक यूजर ने रवीश के कार्यक्रम के छोटे से हिस्से को काट कर ट्वीट किया। इसमें लिखा गया कि रवीश कुमार बिहार में बीजेपी की जीत से उदास है। हालांकि, जिस क्लिप को शेयर किया गया है, उसमें रवीश का आधा वाक्य ही शामिल किया गया है।

बता दें कि रवीश कुमार पर हमेशा से एक खास धड़े से ट्विटर के जरिए हमले किए जाते रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी कार्यशैली और कार्यक्रमों को लेकर पहले भी कई मीम्स और फर्जी खबरें तक चलती रही हैं।

Web Title: Bihar Election Result 2020 Ravish Kumar trending on twitter after NDA crossed halfway mark in trends

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे