Watch: कबड्डी खेल के लाइव मैच में हुआ बड़ा हादसा, विरोधी टीम से बचकर भाग रहा था खिलाड़ी, गिरा और अचानक हो गई मौत

By आजाद खान | Published: July 27, 2022 12:34 PM2022-07-27T12:34:50+5:302022-07-27T12:39:05+5:30

विमलराज की मौत के पीछे अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि खेल के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई होगी।

big accident tamil nadu Panruti town live match Kabaddi game player Vimalraj running away opposing team fell died video | Watch: कबड्डी खेल के लाइव मैच में हुआ बड़ा हादसा, विरोधी टीम से बचकर भाग रहा था खिलाड़ी, गिरा और अचानक हो गई मौत

Watch: कबड्डी खेल के लाइव मैच में हुआ बड़ा हादसा, विरोधी टीम से बचकर भाग रहा था खिलाड़ी, गिरा और अचानक हो गई मौत

Highlightsतमिलनाडु में खेल के दौरान एक कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसकी जान जाती दिखाई दी है। पुलिस ने इस घटना को हादसा या शाजिश दोनों एंगल से जांच कर रही है।

चेन्नई: तमिलनाडु के पनरुती कस्बे एक गांव कबड्डी मैच के दौरान एक खिलाड़ी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें यह देखा गया है कि कैसे खेल-खेल में खिलाड़ी की जान चली हई है। 

घटना को लेकर वीडियो के आधार पर मामला दर्ज हुो गया है और पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि क्या यह सच में कोई हादसा था या सोची समझी कोई शाजिश थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह मामला तमिलनाडु के पनरुती कस्बे का मनाडिकुप्पम गांव का है जहां पर कबड्डी मैच के दौरान यह घटना घटी है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि विमलराज नामक एक युवक खेल के दौरान विरोध टीम के पास जाता है और इतने में विरोध टीम के लोग उसे घेर लेते है। 

कबड्डी खेल के नियम के अनुसार, विमलराज विरोधियों को छुने के बाद अपने टीम में आने की कोशिश करता है जबकि विरोधी उसे रोकने लगते है। इस दौरान वह विरोधियों पर से छलांग लगातर कूदकर भागगने की कोशिश करता है।

इतने में एक विरोधी टीम से युवक आता है और उसे रोकने लगता है जिससे वह विमलराज के सीने पर चढ़ जाता है। 

इसके बाद विमलराज हार जाता है और विरोधी टीम के तरफ ही रह जाता है। वीडियो में फिर देखा गया कि वह हारने के बाद उठने की कोशिश करता है लेकिन उठ नहीं पाता है। इतने में उसके टीम के सभी साथी आते है और उसे उठाना चाहते है, लेकिन वह उठ नहीं पाता है। 

इस कारण हुई होगी विमलराज की मौत

इस घटना के बाद उसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि विमलराज की मौत खेल के दौरान सीने पर लगे चोट के कारण उसे दिल का दौरा पड़ा होगा और इस कारण उसकी मौत हुई होगी। आपको बता दें कि 22 साल का कबड्डी खिलाड़ी विमलराज सलेम जिले के एक निजी कॉलेज में पढ़ता था। 

Web Title: big accident tamil nadu Panruti town live match Kabaddi game player Vimalraj running away opposing team fell died video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे