केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का ट्वीट, बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, यूजर्स बोले-अरे मैडम जी इस पर कुछ बोलिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2020 10:43 AM2020-02-18T10:43:13+5:302020-02-18T10:43:13+5:30

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी से जीत हासिल की थी.

Begani Shaadi Mein Abdullah Deewane Smriti Irani response to Congress leader Rahul Gandhi | केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का ट्वीट, बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, यूजर्स बोले-अरे मैडम जी इस पर कुछ बोलिए

स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

Highlightsस्मृति ईरानी को ट्विटर पर यूजर्स गैस सिलिंडर के बढ़े दामों पर उनके पुराने प्रदर्शन की याद दिला रहे हैं. रसोई गैस की कीमतों में 12 फरवरी को 144.5 रुपये प्रति सिलिंडर की भारी-भरकम बढ़ोत्तरी की गई है.

सैन्य बलों में लैंगिक भेदभाव खत्म करने पर जोर देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी को सेना में महिला अधिकारियों के कमान संभालने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। शीर्ष कोर्ट ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिया कि तीन महीने के भीतर सारी महिला सैन्य अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाए। जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सरकार की इस दलील को विचलित करने वाला और समता के सिद्धांत के विपरीत बताया जिसमें कहा गया था कि शारीरिक सीमाओं और सामाजिक चलन को देखते हुए महिला सैन्य अधिकारियों की कमान पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है। 

शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया कि शॉर्ट सर्विस कमीशन में सेवारत सभी महिला सैन्य अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाए भले ही मामला 14 साल का हो या 20 साल की सेवा का हो। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह दलील देकर हर महिला का अपमान किया है कि महिला सैन्य अधिकारी कमान मुख्यालय में नियुक्ति पाने या स्थायी सेवा की हकदार नहीं हैं क्योंकि वे पुरुषों के मुकाबले कमतर होती हैं। मैं भाजपा सरकार को गलत साबित करने और खड़े होने के लिए भारत की महिलाओं को बधाई देता हूं।'

इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए ट्वीट किया, आदरणीय बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाने, यह पीएम नरेंद्र मोदी जी ही थे, जिन्होंने सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए स्थायी आयोग की घोषणा की थी, जिससे लैंगिक न्याय सुनिश्चित हुआ और जब आपकी सरकार थी, तब भाजपा महिला मोर्चा ने इस मुद्दे को उठाया था।' 

बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री स्मृति ईरानी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। यूपीए-2 के शासनकाल में स्मृति ईरानी विरोध-प्रदर्शनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही हैं। बेगानी वाली ट्वीट पर यूजर्स उन्हें गैस सिलेंडर के बढ़े दामों की याद दिला रहे हैं। 

बता दें कि रसोई गैस की कीमतों में 12 फरवरी को 144.5 रुपये प्रति सिलिंडर की भारी-भरकम बढ़ोत्तरी की गई है। एजपीजी सिलिंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गयी है। यह जनवरी 2014 के बाद से रसोई गैस के भाव में हुई सबसे बड़ी वृद्धि है। तब एलपीजी का भाव 220 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाकर 1,241 रुपये कर दिया गया था। सरकार ने इसके साथ ही एलपीजी सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 153.86 रुपये से बढ़ाकर 291.48 रुपये प्रति सिलिंडर कर दी है। सब्सिडी पर उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलिंडर मिलते हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 174.86 रुपये से बढ़ाकर 312.48 रुपये प्रति सिलिंडर कर दी गयी है।

Web Title: Begani Shaadi Mein Abdullah Deewane Smriti Irani response to Congress leader Rahul Gandhi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे