VIDEO: 270 किलो वजन उठाते समय महिला खिलाड़ी की मौत, गोल्ड मेडलिस्ट पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य...
By संदीप दाहिमा | Updated: February 20, 2025 14:00 IST2025-02-20T13:58:39+5:302025-02-20T14:00:10+5:30
Athlete Dies while lifting 270 kg weight: राजस्थान के बीकानेर का वीडियो आग की तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पावरलिफ्टिंग की प्रैक्टिस करती एक खिलाडी के साथ दर्दनाक हादसा हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है। खिलाडी का नाम याष्टिका आचार्य है और वो सिर्फ 17 साल की थी।

VIDEO: 270 किलो वजन उठाते समय महिला खिलाड़ी की मौत, गोल्ड मेडलिस्ट पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य...
Athlete Dies while lifting 270 kg weight: राजस्थान के बीकानेर का वीडियो आग की तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पावरलिफ्टिंग की प्रैक्टिस करती एक खिलाडी के साथ दर्दनाक हादसा हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है। खिलाडी का नाम याष्टिका आचार्य है और वो सिर्फ 17 साल की थी। खबरों के अनुसार याष्टिका जिम में 270 किलो वजन उठाते वक्त रॉड गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गई और मौके पर ही मौत हो गई। याष्टिका को हादसे के बाद हॉस्पिटल ले जाता गया मगर वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया।
बताया जा रहा है कि राजस्थान बीकानेर जिले की रहने वाली याष्टिका आचार्य (उम्र 17 साल) की #Thighexercises करने के दौरान जिम में मौत हो गई।
— Adv Deepak Babu (@dbabuadvocate) February 19, 2025
जिम में 270 किलो वजन उठाते वक्त रॉड गिरने से गर्दन की हड्डी टूट गई और मौके पर ही मौत हो गई।#powerlifting#weightlifting… pic.twitter.com/uTd6bWoVnO