आंध्र प्रदेशः गांव के बुजुर्गों का फरमान, महिलाओं ने शाम से पहले पहनी 'नाइटी' तो लगेगा जुर्माना!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 10, 2018 14:57 IST2018-11-10T14:57:23+5:302018-11-10T14:57:23+5:30
कहा जा रहा है कि जुर्माने के रूप में जो रकम इकट्ठा होगी उसे गांव के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा।

Photo Credit- ANI
वेस्ट गोदावरी (आंध्र प्रदेश), 10 नवंबरः आंध्र प्रदेश के टोकलपल्ली गांव में दिन के समय महिलाओं के 'नाइटी' पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव के बुजर्गों ने फैसला किया कि महिलाएं सुबह सात बजे से शाम के सात बजे के बीच नाइटी नहीं पहनेंगी। अगर कोई महिला नियमों का उल्लंघन करती है तो उस पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, जो व्यक्ति नियमों का पालन ना करने वाली महिला के बारे में सूचित करेगा उसे 1 हजार रुपये का ईनाम भी दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि जुर्माने के रूप में जो रकम इकट्ठा होगी उसे गांव के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा। बता दें कि इस गांव में 11 हजार परिवार रहते हैं और यहां की कुल आबादी करीब 36 हजार है।
स्थानीय मीडिया में ऐसी खबरें छपने के बाद गांव के तहसीलदार सुंदर राजू और पोलिस सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ने इलाके का दौरा किया। उन्हें तब झटका लगा जब किसी भी महिला ने आगे आकर फैसले के खिलाफ शिकायत नहीं की। कुछ महिलाओं ने तो ऐसे किसी फैसले से ही नकार दिया।
वहीं रहने वाली सरस्वती ने बताया कि हम गांव की महिलाओं ने ही मिलकर ये फैसला किया है कि दिन के समय ऐसे कपड़े नहीं पहनेंगी और उसके बाद घर के बुजर्गों को बताया। जुर्माने की वसूली का ऐसा कोई नियम नहीं है।
एक और ग्रामीण कृष्णा कुमारी ने बताया कि हम सभी महिलाओं ने एक सुर में ये फैसला लिया है और हम सब खुश हैं। हमने अपनी परंपरा और संस्कृति के लिए ये फैसला लिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई से इनपुट्स लेकर