ट्रैक पर बेहोश हुई 58 वर्षीय महिला, पीठ पर लादकर 6 किलोमीटर चला कांस्टेबल

By अनुराग आनंद | Published: December 25, 2020 12:45 PM2020-12-25T12:45:41+5:302020-12-25T12:48:30+5:30

कांस्टेबल ने कहा कि मैं उस समय दोनों लोगों से थोड़े ही दूरी पर था, इसलिए बिना ज्यादे सोचे हुए मैं घटनास्थल की ओर बढ़ गया।

Andhra constable carries elderly devotees on his back after they faint during Tirupati trek | ट्रैक पर बेहोश हुई 58 वर्षीय महिला, पीठ पर लादकर 6 किलोमीटर चला कांस्टेबल

बुजर्ग को 6 किमी कंधे पर लेकर चला कांस्टेबल (फोटो भाया आंध्र पुलिस सोशल मीडिया)

Highlightsअरशद ने बताया कि मैंने सबसे पहले बूढ़े को उठाया और सड़क के किनारे ले गया।इसके बाद फिर मैं महिला को लेने के लिए वापस गया और उसे कंधे पर उठाकर उसी स्थान पर ले गया।

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुमला हिल्स पर ट्रैक के दौरान 58 वर्षीय महिला के बेहोश होने के बाद ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल शेख अरशद उन्हें पीठ पर लादकर 6 किलोमीटर चले और एक अन्य बुजुर्ग को भी सड़क किनारे पहुंचाया। 

इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल की वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि प्रेरणादायक काम..। साथ ही डीजीपी गौतम सवांग ने कांस्टेबल को शाबाशी दी है। 

इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कांस्टेबल ने कहा कि हम तिरुमाला जाने के लिए ड्यूटी पर थे। हमने अकीपाडु से ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी यात्रा शुरू की और अभी आधे रास्ते ही पहुंचे थे, जब मुझे सूचना मिली कि एक बूढ़ा आदमी और एक महिला ट्रैक के पास बेहोश हो गए हैं।

कांस्टेबल ने कहा कि मैं उस समय दोनों लोगों से थोड़े ही दूरी पर था, इसलिए बिना ज्यादे सोचे हुए मैं घटनास्थल की ओर बढ़ गया। अरशद ने बताया कि मैंने सबसे पहले बूढ़े को उठाया और सड़क के किनारे ले गया। फिर मैं महिला को लेने के लिए वापस गया और उसे कंधे पर उठाकर उसी स्थान पर ले गया।

यह घटना 23 दिसंबर को हुई थी जब अरशद तीर्थयात्रा मार्ग पर ड्यूटी पर था। मिल रही जानकारी के मुताबिक, दोनों बुजुर्ग तिरुपति मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पैदल जा रहे थे। इस दौरान ही यह घटना घटी थी। जिला के एसपी ने अरशद को उनके साहस और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए उनकी  सराहना की है।

पढ़िए सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया क्या है-

Web Title: Andhra constable carries elderly devotees on his back after they faint during Tirupati trek

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे