नागरिकता कानून के बवाल के बीच अमित शाह का वायरल हुआ वीडियो, सबका एक ही सवाल -बताइए आधार व वोटर नहीं तो कौन सा पेपर चाहिए?
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 20, 2019 16:30 IST2019-12-20T16:30:36+5:302019-12-20T16:30:36+5:30
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है 'मेरा खुला चैलेंज है कि आप देश के आगे कहिए कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आने वाले किसी भी व्यक्ति को हम नागरिक बनाएंगे।'

नागरिकता कानून के बवाल के बीच अमित शाह का वायरल हुआ वीडियो, सबका एक ही सवाल -बताइए आधार व वोटर नहीं तो कौन सा पेपर चाहिए?
नागरिकता संसोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर आज (20 दिसंबर) भी देश के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर #CAA_NRC_Protests टॉप ट्रेंड कर रहा है। इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह का नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी पर दिया एक इंटरव्यू का क्लिप वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह कहते हु्ए दिख रहे हैं कि आधार कार्ड और वोटर कार्ड नागरिकता का पैमान नहीं हो सकता है।
विनोद कापरी ने अमित शाह के इस इंटरव्यू वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, एक तरफ सरकार डैमेज कंट्रोल करने के लिए सरकारी सूत्रों के हवाले से सफाई दे रही है कि एनआरसी के लिए आधार और वोटर कार्ड जैसे कागजात काफा होंगे पर दूसरी तरफ गृहमंत्री टीवी पर साफ बोल रहे हैं कि ''आधार और वोटर कार्ड से नागरिकता तय नहीं होती है और आधार से तो जरा भी तय नहीं होती है।''
एक तरफ़ सरकार डैमेज कंट्रोल करने के लिए सरकारी सूत्रों के हवाले से सफ़ाई दे रही है कि NRC के लिए आधार और वोटर कार्ड जैसे काग़ज़ात काफ़ी होंगे पर दूसरी तरफ़ गृहमंत्री TV पर साफ बोल रहे हैं कि “ आधार और वोटर कार्ड से नागरिकता तय नहीं होती है और आधार से तो ज़रा भी तय नहीं होती “ pic.twitter.com/od36xUYrDz
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 19, 2019
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''आधार कार्ड तो बिल्कुल भी नहीं होगा, वोटर कार्ड से भी नागरिकता नहीं साबित होगी। सुनिए गृहमंत्री जी को सुनिए।''
आधार कार्ड तो बिल्कुल भी नहीं होगा, वोटर कार्ड से भी नागरिकता नहीं साबित होगी !
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) December 19, 2019
सुनिये गृहमंत्री जी को https://t.co/6zZ58rOgIe
एक यूजर ने लिखा था, कल एक आरएसएस वाला मिला, CAB का समर्थन करते हुए बोला, जिसके पास आधार कार्ड है उसे नागरिकता मिल जाएगी। और इस इंटरव्यू में अमित शाह कह रहे हैं कि आधार कार्ड बेकार है। बेचारे मासूम भक्तों को भी यह सरकार चुना लगा रही है।
कल एक आरएसएस वाला मिला, CAB का समर्थन करते हुए बोला, जिसके पास आधार कार्ड है उसे नागरिकता मिल जाएगी।
— Nadeem Ram Ali 🇮🇳 (कट्टर देशभक्त) (@NadeemRamAli) December 20, 2019
और इस इंटरव्यू में @AmitShah कह रहे है आधार कार्ड बेकार है।
बेचारे मासूम भक्तो को भी यह सरकार चुना लगा रही है 😂😂😂
pic.twitter.com/LAMQHSojrj
देखिए इनका मानना है वोटर कार्ड और आधार से नागरिकता नहीं मिलेगी, फिर तो जिन वोट से सरकार बनी है वो सरकार असंवैधानिक हो गई? पाखंडी की भी एक सीमा होती है और ये लोग अपने घमंड में देश को पीछे धकेल रहे है। pic.twitter.com/IsXqvqqeQZ
— priyanka (@priyanka__oo) December 19, 2019
अबे जब आधार कार्ड वोटर कार्ड बैंक कार्ड पासपोर्ट से नागरिकता साबित नहीं होगी तो क्या अब हमको अपने पूर्वजों की कब्रों को खोद कर तुम्हारे सामने पेश करना पड़े गा क्या,हे भगवान किस जाहिल को हमारे उपर बैठा दिया है आपने !😠#CAAProtest
— 🇮🇳inamul Haq Ansari (@inamul345) December 19, 2019
अमित शाह को सुनिए वो TV पर साफ साफ बोल रहे हैं कि “आधार और वोटर कार्ड से नागरिकता तय नहीं होती है और आधार से तो ज़रा भी तय नहीं होती“ #IndiaAgainstCAA
— Aafrin (@Aafrin7866) December 19, 2019
pic.twitter.com/ib49nSWQjn
गौर से सुनिये और देखिये के गृहमंत्री 17/12/2019 को एक इंटरव्यू में क्या कह रहे है, वोटर कार्ड आधार कार्ड की कोई वैल्यू नही नागरिकता के लिए। अब आप खुद बता दीजिए कौन सा कार्ड और पेपर मान्य होगा।
— Mohammadkasifkashu (@Mohammadkasifk2) December 19, 2019
धर्म के अधर पर बिल लाया गया है जिसका विरोध हो रहा है. pic.twitter.com/tY0p4W7rXc
अमित शाह ने इंटरव्यू में और क्या-क्या कहा था?
गृहमंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर 2019 को एक टीवी को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि जितना भी लोगों को विरोध करना है करें, हम पीछे नहीं हटेंगे। अमित शाह ने यह भी कहा है, मेरा खुला चैलेंज है कि आप देश के आगे कहिए कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आने वाले किसी भी व्यक्ति को हम नागरिक बनाएंगे।' आधार, पहचान पत्र को नागरिकता की पहचान मानने से इनकार करते हुए अमित शाह ने कहा कि रजिस्टर बनाना ही चाहिए। आखिर जो व्यक्ति इस देश का नागरिक है, उसे डर क्यों होना चाहिए।
अमित शाह ने कहा, 'आधार से किसी भी नागरिक की नागरिकता को तय नहीं कर सकती है। आधार का एक अलग उद्देश्य है। एनआरसी बनाना ही चाहिए। उसके बनाने से किसी का अन्याय नहीं होने वाला है। जो इस देश के नागरिक हैं उसके साथ अन्याय नहीं होगा। मुस्लिमों को विश्वास दिलाता हूं कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा।'