बीजेपी के व्हिप के बाद सोशल मीडिया पर यूनिफॉर्म सिविल कोड की चर्चा, यूजर्स बोले-कुछ बड़ा होने वाला है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 11, 2020 08:43 AM2020-02-11T08:43:01+5:302020-02-11T08:43:01+5:30

भारतीय जनता पार्टी के व्हिप जारी करने के बाद ट्विटर पर #UniformCivilCode ट्रेंड हो रहा है.

After whip of BJP discussion uniform civil code on social media users said something is going to be big | बीजेपी के व्हिप के बाद सोशल मीडिया पर यूनिफॉर्म सिविल कोड की चर्चा, यूजर्स बोले-कुछ बड़ा होने वाला है

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि 'कुछ बड़ा' होने वाला है.

Highlights एक फरवरी को पेश हुए केंद्रीय बजट पर पिछले कुछ दिन से संसद में चर्चा चल रही है। विपक्षी सदस्यों ने जहां सरकार पर आर्थिक सुस्ती और बेरोजगारी के ‘‘रिकार्ड स्तर’’ को लेकर हमला बोला है, वहीं सत्तापक्ष के सदस्यों ने बजट में विभिन्न पहलों के लिए केंद्र की प्रशंसा की है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार (10 फरवरी) को व्हिप जारी करके अपने सभी सांसदों को मंगलवार (11 फरवरी) को अपने-अपने सदनों में उपस्थित रहने के लिए कहा है। बजट सत्र के अंतिम दिन केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चाओं का जवाब देने की उम्मीद है। सीतारमण के पहले लोकसभा और उसके बाद राज्यसभा में बोलने की उम्मीद है।

पार्टी ने यह अब तक स्पष्ट नहीं किया है कि व्हिप क्यों जारी किया गया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। ट्विटर पर #UniformCivilCode ट्रेंड हो रहा है। यूनिफॉर्म सिविल कोड बीजेपी का पुराना मुद्दा रहा है और पार्टी हर चुनावी घोषणा पत्र में इस मुद्दे को शामिल करती रही हैं।

इससे पहले भी सरकार ले चुकी है फैसला

आपको बता दें कि इससे पहले भी भाजपा सरकार ने अपने सांसदों को व्हिप जारी करके नया बिल सदन में कई बार पेश किया है। कई बार तो महज कुछ घंटे की बिल पर चर्चा के बाद उसे दोनों सदन में पास करा देती है। देश ने देखा है कि किस तरह संविधान की अनुच्छेद 370 की बात हो या फिर तीन तलाक की बात हो। इन सभी बिल को भाजपा ने सदन में अचानक पेश किया है और कुछ घंटें की चर्चा के बाद बिल को पास कराने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के पश्चात कानून का रुप दे दिया है। ऐसे में संभव है कि बजट सत्र के आखिरी दिन भाजपा कुछ बड़ा कर सकती है। हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं कि जब तक इस बात की पुष्टि सरकार या भाजपा की तरफ से नहीं हो जाए अटकलों को सच मानना सही नहीं होगा। 

Web Title: After whip of BJP discussion uniform civil code on social media users said something is going to be big

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे