जम्मू-कश्मीर पर केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश कर दिया। कश्मीर में धारा 144 लागू है और महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं को नजरबंद किया गया है। मोदी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 के एक खंड को छोड़कर बाकी अनुच्छेद को खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया है। आर्टिकल 370 के खत्न करने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर अब राम मंदिर को लेकर भी ऐसी ही मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर राम मंदिर ट्रेंड कर रहा है। लोगों की मांग है कि जिस तरीके से जम्मू-कश्मीर के आर्टिकल 370 को खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया गया है ठीक उसी तरह सरकार राम मंदिर बनाने के भी प्रस्ताव पेश करे।
अयोध्या के रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद का सर्वमान्य समाधान मध्यस्थता के माध्यम से खोजने में सफलता नहीं मिलने के तथ्य का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (02 अगस्त) को कहा कि अब इस मामले में छह अगस्त से रोजाना सुनवाई होगी। यानी सुप्रीम कोर्ट में छह अगस्त से इस मामले में हर दिन सुनवाई होगी।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश एफएमआई कलीफुल्ला की अध्यक्षता में आठ मार्च को गठित की गई तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति की इस रिपोर्ट का संज्ञान लिया कि इस विवाद का सर्वमान्य हल खोजने के उसके प्रयास विफल हो गए हैं।
हैशटैग राम मंदिर के साथ एक यूजर ने ट्वीट किया, ''कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है, क्या राम मंदिर खड़ा होने वाला है, क्या 370 और 35A खत्म होने वाला है, ऐसी तो उम्मीद नहीं लग रही है! लेकिन इतना तो पता है के हरियाणा ,महाराष्ट्र, और झारखंड में चुनाव होने वाला है!''
एक यूजर ने लिखा, ''सावन का पहला सोमवार- चंद्रयान-2, दूसरा -3-तलाक, तीसरा-35A-370 खत्म, लग रहा है महादेव तांडव मुद्रा में हैं। चोथे सोमवार को राम-मंदिर भी बनवा देगें, हर-हर महादेव''
एक यूजर ने लिखा है, हम कहते थे ना की मोदी है तो मुमकिन है, अभी तो ये झांकी है,यूनिफॉर्म सिविल कोड और राम मंदिर तो बाकी है।
आप भी देखें कुछ ट्वीट