गजब! इस जर्मन बुजुर्ग को लगे कोरोना के 90 टीके, कारण जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

By आजाद खान | Published: April 4, 2022 03:25 PM2022-04-04T15:25:30+5:302022-04-04T16:25:02+5:30

आपको बता दें कि डीपीए के अनुसार, टीकाकरण कार्ड और दस्तावेजों के जालसाजी के लिए जांच चल रही है।

60 years old german man get 90 covid 19 shots germany police caught him red handed bihar new zealand man | गजब! इस जर्मन बुजुर्ग को लगे कोरोना के 90 टीके, कारण जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

गजब! इस जर्मन बुजुर्ग को लगे कोरोना के 90 टीके, कारण जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Highlightsजर्मनी में एक 60 साल के बुजुर्ग द्वारा 90 कोविड के टीकें लिए गए है। बताया जा रहा है कि शख्स पैसों के लिए टीके लेता था। रंगे हाथ पकड़ने के बाद भी पुलिस ने बुजुर्ग को रिहा कर दिया था।

जर्मनी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक 60 साल के बुजुर्ग को कोविड के 90 शॉट लगाए जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग ने देश के अलग-अलग जगहों से यह शॉट लगवाए है। मामले का खुलासा तब हुआ जब बुजुर्ग दूसरी शॉट लेने जा रहा था। सैक्सोनी के ईलेनबर्ग के एक टीकाकरण केंद्र में बुजुर्ग को शॉट लेने से पहले ही पुलिस ने उसे पड़क लिया था, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया था। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग कोविड के टीकों के सर्टिफिकेट/पास को पैसों के लिए बेचता था। 

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के आधार पर यह पता चला है कि जर्मनी के एक बुजुर्ग ने पैसों के लिए कोविड के 90 टीके लिए हैं। वह इन टीकों के लेने के बाद जो कोविड के सर्टिफिकेट या पास मिलते थे, वह उसे बेच देता था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने बुजुर्ग को रंगे हाथ पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक, वह बुजुर्ग उन कोविड के सर्टिफिकेट या पासों को उन लोगों को बेच देता था जो अब तक कोविड के टीके नहीं लिए थे। इससे उसकी अच्छी कमाई भी हो जाती थी।

क्या इतने टीकों का बुजुर्ग के स्वास्थ पर कोई असर पड़ा

एक एक करके 90 कोविड के टीके लेने वाले बुजुर्ग की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा था, लेकिन स्वास्थ से जुड़े जानकारों को इस बात से हैरानी थी। हालांकि यह अभी साबित भी नहीं हुआ था कि बुजुर्ग के शरीर पर इसका कोई असर पड़ा भी है या नहीं पड़ा है। डीपीए के अनुसार, टीकाकरण कार्ड और दस्तावेजों के जालसाजी के लिए जांच जारी है। 

इससे पहले भी हो चुके है ऐसे मामले

आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला न्यू जीलैंड में सामने आया है जहां पर 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 10 शॉट लेने की खबर सामने आई थी। इसके अलावा बिहार में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां पर 84 वर्षीय एक बुजुर्ग ने कोविड के 11 शॉट लिया था। हालांकि अभी तक सभी मामलों में जांच जारी है। 
 

Web Title: 60 years old german man get 90 covid 19 shots germany police caught him red handed bihar new zealand man

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे