महाराष्ट्र में 3 लड़कों ने एजेंट के जरिए की शादी, फिर शौच का बहाना बनाकर फरार हुई दुल्हनें

By अनुराग आनंद | Published: January 20, 2021 03:25 PM2021-01-20T15:25:23+5:302021-01-20T15:28:05+5:30

महाराष्ट्र में तीन लड़कों ने एक ही एजेंट के माध्यम से तीन अलग-अलग लड़कियों से शादी की। इसके बाद क्या हुआ यह पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे...

3 boys marry in Maharashtra through agent, then brides escaped using excuse of defecation | महाराष्ट्र में 3 लड़कों ने एजेंट के जरिए की शादी, फिर शौच का बहाना बनाकर फरार हुई दुल्हनें

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsशिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इस बीच एजेंट ने दुष्परिणाम की धमकी दी।फर्जी शादी गिरोह के इन लोगों के पास से पुलिस ने 30000 रूपये एवं कुछ मोबाइल फोन बरामद किये।

जालना: महाराष्ट्र के जालना में पुलिस ने दुल्हन दिलाने का वादा करके अन्य राज्यों खासकर गुजरात के अमीर दुल्हों को ठगने के एक गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है और तीन महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस ठगी के शिकार हुए गुजरात के तीन व्यक्तियों ने अपने वास्ते दुल्हन ढूंढने के लिए जालना जिले में राहुल नामक ‘एजेंट’ से संपर्क किया था । आरोपी ने उनसे कथित रूप से कुछ हजार रूपये लिये थे।

लग्न ताज्या मराठी बातम्या | marriage Online News in Marathi at Lokmat.com

पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी और उसके सहयोगी ने इन तीनों का तीन महिलाओं से परिचय करवाया और फिर वे आठ जनवरी को परिणय सूत्र में बंध गये। उन्होंने बताया कि नव-विवाहित दंपति जब एक एसयूवी से गुजरात के लिए रवाना हुए, तब महिला रास्ते में शौच का बहाना बनाकर उतर गयीं।

विशेष विवाह कायद्यान्वये विवाह करणाऱ्यांत वाढ - Marathi News | Marriage Increase According to Special Marriage Act | Latest mumbai News at Lokmat .com

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इस बीच एजेंट ने दुष्परिणाम की धमकी दी और गुजरात चले जाने को कहा। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जालना से तीन महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

Wife brutally thrashes husband at his fifth wedding with a 13-year old girl | english.lokmat.com

मिल रही जानकारी के मुताबिक, फर्जी शादी गिरोह के इन लोगों के पास से पुलिस ने 30000 रूपये एवं कुछ मोबाइल फोन बरामद किये। इस संबंध में भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: 3 boys marry in Maharashtra through agent, then brides escaped using excuse of defecation

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे