पनामा पेपर का भेदिया पहली बार आया दुनिया के सामने
By योगेश सोमकुंवर | Published: July 22, 2022 07:16 PM2022-07-22T19:16:09+5:302022-07-22T19:16:47+5:30
पनामा पेपर्स, एक ऐसा दस्तावेज जिसमें देश ही नहीं बल्कि दुनिया में हुए कथित भ्रष्टाचार के कई राज दर्ज है. इंटरनैशनल कॉन्सॉर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) के पत्रकारों ने मोसाक फोन्सेका कंपनी द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार का खुलासा 2016 में पनामा पेपर्स के जरिए किया था. अब इस पेपर का खुलासा करने वाला सूत्र ‘जॉन डो’ पहली बार मीडिया के सामने आया है. उसने अब क्या कहा जानने के लिए देखिए ये वीडियो.