googleNewsNext

ऑफिस रोमांस ने ली सीईओ की नौकरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 4, 2019 15:57 IST2019-11-04T15:57:04+5:302019-11-04T15:57:04+5:30

दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन में से एक मैक्डोनाल्ड के सीईओ स्टीव ईस्टरब्रुक की नौकरी चली गई..और कारण बना रोमांस …बावन साल के स्टीव अपनी ही कंपनी की एक एम्पलॉई के साथ सहमति से रिलेशनिशप में थे… जो कि कंपनी के नियमों के खिलाफ है…और जिसके लिए स्टीव को बर्खास्त कर दिया गया…कंपनी ने मैक्डोनाल्ड चेन के प्रेसिंडेट क्रिस केम्पजिंस्की को कंपनी का नया सीईओ बनाया गया है

टॅग्स :नौकरीरिलेशनशिपjobsrelationship