googleNewsNext

सिम पर लिखे इन 19 नंबरों में छुपे होते है ये 6 सीक्रेट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 22, 2017 03:50 PM2017-12-22T15:50:37+5:302017-12-22T15:52:57+5:30

सिम पर 19 डिजिट का एक नंबर लिखा होता है। इसका क्या मतलब होता है और इसका यूज क्या �..

सिम पर 19 डिजिट का एक नंबर लिखा होता है। इसका क्या मतलब होता है और इसका यूज क्या है। इस 19 डिजिट के नंबर में आपकी बहुत सारी जानकारी छिपी होती है। इसमें आपके मोबाइल नंबर से लेकर टेलिकॉम ऑपरेटर तक की जरूरी रहती है। यहां हम आपको इन 19 डिजिट का मतलब बताएंगे। इनके बारे में आपको पता होना चाहिए। टेलिकॉम एक्सपर्ट से प्राप्त जानकारी पर हम आपको ये जानकारी दे रहे हैं।ये 19 डिजिट के नंबर से आपके मोबाइल नंबर की डिटेल से लेकर सिम कौन से नेटवर्क पर काम करेगी। ये जानकारी भी होती है। अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो आप सिम देखकर ही सारी जानकारी पता कर लेंगे। सिम किस कंट्री की है उसे कब ईशू किया गया ऐसी सभी जानकारी सिम के 19 नंबर से मिल जाएगी पहले दो डिजिट में इंडस्ट्री कॉड होता है दूसरे दो डिजिट में कंट्री कोड होता है आगे इश्यूअर नंबर होता है,और अगले १२ नंबर को सीम नंबर कहा जाता है आखिरी नंबर चेकसम नंबर होता है आखिरी नंबर अल्फाबेट होता है अमूमन उस पर U लिखा होता है जिसका मतलब यूनिवर्सल होता है |

 

टॅग्स :टेक न्यूज़टेक्नोलॉजीTech Newstech news hindi